रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonesi ने आर्यन खान पर लुटाया प्यार, शाहरुख के लाडले को बताया नंबर 1
आर्यन खान The Ba***ds of Bollywood शो से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस शो का मजेदार टीजर रिलीज किया जा चुका है. इस शो में आर्यन शाहरुख खान को डायरेक्टर करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शो की अनाउंसमेंट के बाद आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonesi ने उनकी तारीफ की है.;
जल्द ही शाहरुख के लाडले आर्यन खान नेटफ्लिक्स के शो The Ba***ds of Bollywood में नजर आएंगे. आर्यन इस सीरीज़ के साथ डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं. यह शो इस साल रिलीज किया जाएगा. इस टीजर पर आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लैरिसा बोन्सी ने उन पर जमकर प्यार लुटाया है.
लैरिसा बोन्सी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीजर को शेयर करते हुए लिखा- यह फायर है! The Ba***ds of Bollywood- दुनिया का मोस्ट अवेटेड शो. बीस्ट, जिनियस और नंबर वन आर्यन खान.
मजेदार है टीज़र
इस टीजर की शुरुआत शाहरुख के डायलॉग 'पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. आर्यन खान का बॉलीवुड पर नज़रिया देखें... The Ba***ds of Bollywood,, जल्द ही आ रहे हैं' से होती है, लेकिन डायरेक्टर उन्हें बार-बार टेक लेने के लिए कहते हैं. इससे परेशान होकर शाहरुख कहते हैं, तेरे बाप का राज है क्या? इस पर आर्यन की शक्ल नजर आती है और वह बड़े प्यार से हां बोलते हुए नजर आते हैं. इसके बाद शाहरुख डायलॉग बोलकर खत्म करते हैं. जहां आखिर में आर्यन कहते हैं पापा कैमरा रोल नहीं हुआ.. एक बार और करें.
शाहरुख ने कही ये बात
नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स इवेंट शाहरुख ने अपने बच्चों के नए सफर पर बोलते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी तरह ही उनके बेटे और बेटी को प्यार देंगे.
कौन हैं लैरिसा बोनेसी?
लैरिसा एक ब्राज़ीलियाई मॉडल हैं. महज 13 साल की उम्र में वह मॉडलिंग करने के लिए चीन चली गई थीं. इसके बाद साल 2011 में मुंबई आ गईं. इतना ही नहीं, वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लैरिसा ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्म देसी बॉयज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने 'सुबह होने ना दे' में डांस परफॉर्मेंस दी थी.