सर्दी में गर्मी ला दी... Suhana Khan के इस भोजपुरी गाने का वीडियो देख लोग हुए बेकाबू, साड़ी में ढा रही कहर
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुहाना खान के एक वीडियो ने फिर से इंटरनेट पर आग लगा दी है. इस वीडियो में वह भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते दिख रही हैं. इस वीडियो को उनके फैंस धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. जहां इंफ्लुएंसर के मूव्स देख हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. इतना ही नहीं, वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.;
सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुहाना खान चर्चा में हैं. इस बार वजह बना है उनका एक वीडियो, जिसमें वह भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘छलकत हमरो जवनिया ए राजा’ पर जबरदस्त अंदाज़ में डांस करती नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और एनर्जी से भरे मूव्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सुहाना के इस डांस पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे परफेक्ट बताया तो किसी ने कहा कि उन्होंने ठंड के मौसम में भी “गर्मी बढ़ा दी.” कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है और यूजर्स बार-बार वीडियो देखकर उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल की सराहना कर रहे हैं.
भोजपुरी गाने पर मूव्स से लगाई आग
छलकता हमरो जवनिया ए राजा, जैसे कि बल्टी के पनिया हो कुछ कली, बोली बोली बोली.. इस गाने पर सुहाना खान के एक्सप्रेशन और मूव्स ने आग लगा दी है. इतना ही नहीं, उनका लुक भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने के लिए सुहाना ने व्हाइट साड़ी के साथ नीले रंग का ब्रालेट टॉप पहना है और हमेशा की तरह वह इस लुक में कहर ढा रही हैं.
ये तो भोजपुरी की मोनालिसा है...
इस वीडियो को 39 लाख व्यूज आ चुके हैं. वहीं. लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो फैंस सुहाना की तारीफ करते नहीं थक रह हैं. जहां एक यूजर ने लिखा 'भोजपुरी की मोनालिसा लग रही हो तुम' वहीं, दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा ' आप साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं. वहीं, एक अन्य कमेंट सेक्सशन में लिखा 'वॉव अमेजिंग एंड ब्यूटिफुल.'
कौन है सुहाना खान?
सुहाना खान सोशल मीडिया की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 66 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनकी रील्स अपने अलग अंदाज़ और ट्रेंडिंग कंटेंट के लिए मशहूर हैं, जिन्हें देखकर फैन्स खुद को रोक नहीं पाते. यही वजह है कि उनके वीडियो बार-बार देखे जाते हैं और तेजी से वायरल होते हैं.