फिल्म के लिए मुंडवाया सिर, एक्टर पर था 2 करोड़ का कर्ज, बेटे के स्कूल के बाहर बेची सब्जियां

टीवी जगत का एक ऐसा एक्टर जिसने लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन पर 2 करोड़ का कर्ज हो गया था. इस दौरान लोगों ने उनके फोन को नजरअंदाज किया.;

( Image Source:  Instagram/rajeshkumar.official )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Dec 2024 4:39 PM IST

 राजेश कुमार ने टीवी पर खूब नाम कमाया है. वह साराभाई बनाम साराभाई में रोसेश साराभाई का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए थे. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि जब उन्होने किसान बनने का फैसला लिया, तब उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों से भी मदद मांगी. कुछ एक क्लाइंट की तरह उनकी मदद की. वहीं दूसरों ने एक्टर की कॉल तक नहीं उठाई.

1.5 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे एक्टर

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान बनने के बाद उनके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज हो गया था. इसके आगे उन्होंने बताया कि उनका स्टार्ट अप भी फेल हो गया. इसके चलते उन्हें कमाई के लिए सब्जी बेचनी पड़ी. इतना ही नहीं, एक्टर अपने बेटे के स्कूल के बाहर सब्ज़ी की दुकान लगाया करते थे. जहां उनका बेटा अपने टीचर्स को सब्जियां खरीदने के लिए कहता था.

शार्क टैंक में किया अप्लाई

राजेश कुमार ने फिर भी हार नहीं मानी. वह शार्क टैंक इंडिया में भी गए थे, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने शार्क टैंक में अप्लाई किया था, जहां उनके तीन में से दो राउंड पास कर लिए थे. उन्होंने कहा आपको वीडियो भी सबमिट करने थे. यह ऑडिशन कोलकाता में था. उनके पिता ने टिकट के पैसों चुकाए थे.

ऐसे मिला हड्डी फिल्म में रोल

राजेश ने बताया कि शार्क टैंक के लिए रवाना होने से ठीक पहले उन्हें हड्डी की टीम से एक कॉल आया, जिसमें कहा गया था कि डायरेक्टर और कास्टिंग टीम उनसे मिलना चाहती है. एक्टर ने बताया कि उनका कॉन्फिडेंस बेहद डगमगा गया था. जब वह कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गए, तो किसी ने उन्हें बताया कि डायरेक्टर उनसे मिलेंगे. राजेश को लगा कि वह मेरा ऑडिशन लेंगे, फिर उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन वाले पैसे पर चर्चा करेंगे.

मैंने सोचा, ठीक है उसके बाद मेरा ऑडिशन होगा. फिर उन्होंने कहा कि सर आपका सलेक्शन पक्का है. इस पर एक्टर ने उनसे पूछा कि मेरे ऑडिशन का क्या? इस पर उन्होंने कहा कि हम आपको सिर्फ़ साथ लेना चाहते हैं. डायरेक्टर ने सिर्फ़ एक ही रिक्वेस्ट की. उन्होंने कहा कि आपको सिर मुंडवाना होगा. इस पर मैंने उनसे कहा कि अगर आप 1 लाख रुपये और दें, तो मैं यह कर सकता हूं. वह इस बात के लिए राजी हो गए.

Similar News