ऑल टाइम रहे फ्लॉप, 30 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग, अब घर चलाने के लिए कर रहे ये काम
एक ऐसा एक्टर जिसने अपने एक्टिंग करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी. ये एक्टर एक सुपरस्टार का बेटा है. इस एक्टर ने हिंदी से लेकर पंजाबी फिल्मों में काम किया है, लेकिन तब भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाए.;
एक ऐसा एक्टर जो सुपरस्टार का बेटा है. अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू किया, लेकिन उनकी लगातार तीन फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं, जिसके बाद उन पर सुपर फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया था. 44 फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के बाद भी यह एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम नहीं बना पाया. यहां तक कि इस एक्टर ने सलमान से लेकर अभिषेक बच्चन तक के साथ काम किया है.
बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर राज बब्बर की गिनती इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में होती है. राज बब्बर ने कई फिल्मों में एक्टिंग का ऐसा करिश्मा दिखाया है कि बड़े-बड़े सुपरस्टार भी उनकी एक्टिंग के कायल रह चुके हैं, लेकिन राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर का करियर बिल्कुल इसके उलट रहा है.
पहली ही फिल्म थी फ्लॉप
आर्य बब्बर ने राज कंवर की फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ अमृता राव लीड रोल में थी. ये फिल्म रिलीज होते ही बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म से आर्या बब्बर का डेब्यू खराब हो गया था. इसके बाद भी आर्या बब्बर को 'मुद्दा: द मुद्दा' नाम की फिल्म मिली. लेकिन, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. आर्या बब्बर की दूसरी फिल्म भी सुपर फ्लॉप रही.
इन डायरेक्टर्स के साथ किया काम
साल 2004 में आर्या बब्बर ने 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' में बतौर लीड हीरो काम किया. लेकिन, इस बार भी आर्या बब्बर की किस्मत नहीं चमकी. लगातार 3 फिल्में फ्लॉप होने के बाद आर्या बब्बर का करियर डूब गया था. हालांकि, इसके बाद आर्या बब्बर ने लीड हीरो के साथ-साथ साइड हीरो के रोल प्ले करने शुरू किए. 'गुरु', 'जेल' और 'रेडी' जैसी फिल्में करने के बावजूद आर्या का करियर डगमगाता रहा.
स्टैंडअप कॉमेडी का चुना रास्ता
अपने 21 साल के करियर में आर्या बब्बर ने 28 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. हालांकि, वो अपने दम पर 1 भी सोलो हिट नहीं दे पाए. अब अपने करियर के ढलान पर आर्या बब्बर स्टैंडअप कॉमेडी करके अपना घर चला रहे हैं