Begin typing your search...

रब नहीं इन सीरियल्स ने बनाया कपल्स को हमसफर, काम करते-करते इन एक्टर्स का प्यार चढ़ा परवान

सोचिए क्या हो जब ऑन स्क्रीन जोड़ी असलियत में कपल बन जाए? कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी एक्टर्स के साथ. कई सितारे हैं, जिन्हें सीरियल की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ और जल्द ही वह शादी के बंधन में बंध गए.

रब नहीं इन सीरियल्स ने बनाया कपल्स को हमसफर, काम करते-करते इन एक्टर्स का प्यार चढ़ा परवान
X
( Image Source:  Instagram/debinabon )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Dec 2024 8:00 PM IST

जब आप अपना ज्यादातर समय किसी के साथ काम करते हुए बिताते हैं, तो कई बार अच्छे दोस्त बन जाते हैं. इस बात का पता ही नहीं चलता है कि कब ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. खासतौर पर डेली सोप के एक्टर्स के साथ ऐसा होता है. सीरियल्स में एक्टर्स एक-दूसरे के साथ 12-14 घंटे तक काम करते हैं. इस दौरान कई सितारों प्यार में पड़ जाते हैं. चलिए जानते हैं किन कपल्स को हुआ सेट पर इश्क.

रवि दुबे-सरगुन मेहता

रवि दुबे और सरगुन मेहता पावर कपल हैं. दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरीज 12/24 करोल बाग में लुक टेस्ट के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में सरगुन को रवि पसंद नहीं आते थे. हालांकि, धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को जानने लगे. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गया. वहीं, नच बलिए शो के दौरान रवि ने सरगुन को घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया था. इसके बाद 2013 में दोनों ने शादी रचा ली.

दिव्यांका-विवेक की लव स्टोरी

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की लव स्टोरी भी टीवी जगत की देन है. दोनों की पहली मुलाकात ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों ने हमेशा एक होने का फैसला लिया.

राम कपूर- गौतमी गाडगिल

राम कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों की लव स्टोरी छोटे पर्दे से शुरू हुई थी. राम और गौतमी पहली बार सीरियल 'घर एक मंदिर' के सेट पर मिले थे. हालांकि, इस शो के खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद कपल ने अपने परिवार वालों को शादी के मनाया और दोनों ने साल 2003 में शादी कर ली.

गुरमीत चौधरी-देबिन्ना बनर्जी

देबिन्ना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी सीरीज रामायण में सीता और राम का किरदार निभाया था. इसके बाद दोनों रातों-रात मशहूर हो गए थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक टैलेंट कॉम्पिटिशन के दौरान हुई थी. बाद में दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वहीं, गुरमीत ने रियलिटी शो पति, पत्नी और वो में देबिना को हीरे की अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था. वहीं, दोनों साल 2011 में हमेशा के लिए एक हो गए.

हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान को टेलीविजन के असली ऑन-स्क्रीन कपल के रूप में जाना जा सकता है, जो अब असल जिंदगी में पार्टनर बन गए हैं. कुटुंब में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. इसके चलते एकता कपूर ने गौरी को हितेन के साथ फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कास्ट किया. हितेन चंचल और गौरी प्रैक्टिकल थीं. इस कहावत को साबित करता है कि विपरीत लोग आकर्षित होते हैं. एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2004 शादी की.

अगला लेख