दोस्त के झांसे में आकर Puja Banerjee और Kunal Verma ने गंवाई सारी सेविंग, हुए फाइनेंसियल स्कैम के शिकार
कुणाल ने बताया कि इस पूरे हादसे ने उन्हें मेंटली और इमोशनली तौर पर झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले के बाद उन्होंने और उनके परिवार ने कई रातें रोते हुए गुजारी. उन्होंने माना कि इस टॉपिक पर खुलकर बोलने में उन्हें काफी समय लग गया क्योंकि यह अनुभव बेहद निजी और शर्मनाक था.;
टेलीविजन इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों एक बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में दिए एक इमोशनल इंटरव्यू में इस जोड़ी ने खुलासा किया कि वे एक गंभीर फाइनेंसियल स्कैम्स का शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी सारी सेविंग गंवा दी है. इस दर्दनाक अनुभव ने उन्हें पूरी तरह हिला कर रख दिया है, लेकिन इसके बावजूद वे हार मानने को तैयार नहीं हैं.
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पूजा बनर्जी ने अपने साथ हुए फाइनेंसियल स्कैम को लेकर कहा, 'पिछले दो-तीन महीने हमारे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. हम एक ऐसे इंसान के झांसे में आ गए जिस पर हमने बहुत भरोसा किया था. इस घोटाले में हमने अपनी सारी जमा पूंजी खो दी है. वो पैसा जिसे हमने सालों की मेहनत और त्याग से जोड़ा था. अब हमें फिर से ज़ीरो से शुरुआत करनी है. लेकिन हम हार नहीं मानना चाहते.'
फाइनेंसियल रूप से खोया सबकुछ
पूजा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भले ही उन्होंने फाइनेंसियल रूप से सब कुछ खो दिया हो, पर उनके हौसले अब भी मजबूत हैं. उन्होंने आगे कहा कि धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति कोई बाहरी नहीं, बल्कि उनका बेहद करीबी था, जो उनके घर का हिस्सा बन चुका था. वह हमारे साथ हमारे घर में ही रहता था.' कुणाल वर्मा, जो खुद भी इस घोटाले से गहरे आहत हुए हैं, ने इंटरव्यू में कहा, 'जब कोई व्यक्ति तीन साल तक आपके साथ रहता है, आपके घर आता-जाता है, आपके परिवार का हिस्सा बन जाता है, और फिर वही आपके साथ ऐसा धोखा करता है, तो दर्द कई गुना बढ़ जाता है.'
जो भी हुआ बहुत शर्मनाक है
कुणाल ने बताया कि इस पूरे हादसे ने उन्हें मेंटली और इमोशनली तौर पर झकझोर दिया है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले के बाद उन्होंने और उनके परिवार ने कई रातें रोते हुए गुजारी. उन्होंने माना कि इस टॉपिक पर खुलकर बोलने में उन्हें काफी समय लग गया क्योंकि यह अनुभव बेहद निजी और शर्मनाक था. पूजा और कुणाल ने बताया कि भले ही उन्होंने अपनी आर्थिक बचत खो दी हो, लेकिन उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया है. दोनों ने मिलकर यह तय किया है कि वे इस हादसे को अपनी कमजोरी नहीं बनने देंगे, बल्कि इससे और मजबूत होकर उभरेंगे.
फैंस से मांगा साथ और दुआएं
इस कठिन समय में, दोनों ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से सपोर्ट और दुआओं की अपील की है. उनका कहना है कि उन्हें मानसिक और भावनात्मक समर्थन की सख्त ज़रूरत है क्योंकि वे ज़िंदगी की दोबारा बुनियाद रखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुणाल ने बताया कि वे इस धोखाधड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं. हालांकि उन्होंने धोखेबाज़ की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन इतना ज़रूर बताया कि यह व्यक्ति उनके सबसे करीब था.