वेदांता ग्रुप वाले अनिल अग्रवाल के परिवार में कौन-कौन? जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे थे. जो अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. उनके निधन के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि अब दुनिया भर में फैले वेदांता ग्रुप को अब कौन संभालेगा? हालांकि इसमें उनकी बेटी का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है.;
देश के जाने-माने उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. इतनी कम उम्र में बेटा इस दुनिया से चले जाना अनिल अग्रवाल को तोड़ गया. अग्निवेश अग्रावल के अचानक निधन की खबर ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे कॉरपोरेट जगत को गहरे शोक में डाल दिया है.
अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे थे, जिसके बाद बड़ा सवाल ये है कि दुनिया भर में फैले वेदांता ग्रुप को अब कौन संभालेगा और अनिल अग्रवाल के परिवार में और कौन-कौन है?
कौन संभालेगा अब वेदांता की कमान?
अब जब अग्निवेश अग्रवाल इस दुनिया में नहीं रहे, तो वेदांता ग्रुप की भविष्य की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसको लेकर सबसे पहले जो नाम आता है वो है अनिल अग्रावल की बेटी प्रिया अग्रवाल का.
प्रिया अग्रवाल फिलहाल में Vedanta Group और Hindustan Zinc के बोर्ड का हिस्सा हैं और हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन के रूप में अहम भूमिका निभा रही हैं. उद्योग जगत में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में वेदांता की बागडोर उन्हीं के हाथों में होगी.
अनिल अग्रवाल की कुल संपत्ति?
अनिल अग्रवाल का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक स्क्रैप (कबाड़) व्यापारी के रूप में की थी और आज वे भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार हैं. Forbes की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 4.2 अरब डॉलर (लगभग 35,000 करोड़ रुपये) आंकी गई है.
परिवार में कौन-कौन?
अनिल अग्रवाल का परिवार हमेशा से सादगी और निजी जीवन में संयम के लिए जाना जाता रहा है. उनकी पत्नी किरण अग्रवाल लाइमलाइट से दूर रहकर परिवार की मजबूत धुरी बनी रही हैं. परिवार में दो बच्चे थे बेटा अग्निवेश अग्रवाल और बेटी प्रिया अग्रवाल, लेकिन बेटे के निधन के बाद अब बेटी प्रिया ही रह गई है. बेटे के निधन के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
अमेरिका में इलाज के दौरान हुआ बेटे का निधन
जानकारी के मुताबिक अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में इलाज के दौरान कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इस खबर ने अग्रवाल परिवार को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया. बेटे को याद करते हुए अनिल अग्रवाल ने भावुक शब्दों में कहा कि “वह सिर्फ मेरा बेटा नहीं, बल्कि मेरा सबसे करीबी दोस्त और मेरा गर्व था.”
75 फीसदी संपत्ति करेंगे दान
इतनी संपत्ति के बावजूद अनिल अग्रवाल अपनी सादगी और दानवीर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Giving Pledge के तहत अपनी 75 प्रतिशत संपत्ति समाज सेवा में दान करने का संकल्प लिया है. बेटे के निधन के बाद उन्होंने कहा कि “अब मैं और भी सादगी से जीवन बिताऊंगा और अग्निवेश के सपनों को पूरा करने के लिए समाज सेवा के कार्यों को और गति दूंगा.”