दिवाली और धनतेरस पर सर्राफा बाजार का पारा हाई! सोने को पीछे छोड़ क्यों आसमान छू रहे चांदी के दाम?

Silver Rate Today: धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदते हैं, जो कि इस बार महंगे मिलने वाले हैं. चांदी में करीब 75% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं सोने की मांग ज्यादातर आभूषण और निवेश से जुड़ी है, जबकि चांदी में औद्योगिक इस्तेमाल भी काफी है.;

( Image Source:  meta ai )

Silver Rate Today: दिवाली और धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ती जा ही है. लोगों ने अपनी त्योहारों की शॉपिंग शुरू कर दी है. भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे रहे हैं, लेकिन इस बार सोने से ज्यादा चांदी की चमक तेज हो गई है. 1 किलोग्राम चांदी का भाव 2 लाख के पार पहुंचने वाला है गया है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार अक्टूबर को चांदी की कीमतें 1.9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. धनतेरस पर ग्राहक सोने-चांदी के गहने और मूर्ति खरीदते हैं. इसलिए कीमतें और बढ़ सकती हैं.

धनतेरस पर कितना रह सकता है भाव?

इस बार धनतेरस पर सोने के 24 कैरट, 22 कैरट और 18 कैरट वाले जेवर बड़ी संख्या में लोग खरीद रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसे ही लोग हैं जो धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदते हैं, जो कि इस बार महंगे मिलने वाले हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है इस साल प्लेटिनम की कीमतों में लगभग 80% और चांदी में करीब 75% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं सोने की मांग ज्यादातर आभूषण और निवेश से जुड़ी है, जबकि चांदी में औद्योगिक इस्तेमाल भी काफी है.

चांदी की चमक बढ़ने की वजह

पिछले कुछ सालों में चांदी की आपूर्ति पर दबाव पड़ा है, जिसकी वजह है औद्योगिक सेक्टर में डिमांड बढ़ना. दुनिया भर में चांदी के पर्याप्त भंडार मौजूद हैं, इसलिए कीमतों में गिरावट आने की कोई उम्मीद नहीं है. बता दें कि एमसीएक्स पर दिसंबर 2025 की डिलीवरी वाली 1 किलोग्राम चांदी 1,63,499 रुपये पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले दाम से 2,164 या 1.33% से ज्यादा है.

महानगरों में चांदी की कीमत

चेन्नई- 2,07,100 रुपये हैं.

मुंबई- 1,90,100 रुपये हैं.

दिल्ली- 1,90,100 रुपये हैं.

कोलकाता- 1,90,100 रुपये हैं.

बैंगलोर- 1,95,100 रुपये हैं.

हैदराबाद- 2,07,100 रुपये हैं.

केरल- 2,07,100 रुपये हैं.

पुणे- 1,90,100 रुपये हैं.

सोने का भाव

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 1,29,600 रुपये 10 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,18,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 1,17,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट गोल्ड 1,28,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.

Similar News