Post Office Monthly Income Scheme: रिटायरमेंट के लिए सेफ और हर महीने फिक्स इनकम का भरोसा

Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) निवेशकों को सुरक्षित मूलधन और नियमित फिक्स्ड इनकम देती है. वर्तमान में ब्याज दर 7.4% सालाना है, जो 12 हिस्सों में बांटी जाती है. सिंगल अकाउंट में ₹9 लाख और जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख तक निवेश संभव है. यह योजना रिटायरमेंट के बाद नियमित आय, वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए बेहतरीन विकल्प है. अकाउंट खोलने के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी हैं. 5 साल की मैच्योरिटी पर निवेश राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 5 Jan 2026 10:30 PM IST

Post Office Monthly Income Scheme: जब बात आती है सुरक्षित निवेश और मासिक आय की, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) हर समय भरोसेमंद विकल्प साबित होती है. मार्केट के उतार-चढ़ाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच, यह योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान है जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक निश्चित आय चाहते हैं.

2026 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दर 7.4% सालाना पर स्थिर रखी है, यानी निवेशक पहले की तरह सुरक्षित और नियमित मंथली रिटर्न पा सकेंगे. चाहे आप अकेले निवेश करना चाहते हों या परिवार के साथ, पोस्ट ऑफिस MIS आपको पैसा सुरक्षित रखने के साथ-साथ हर महीने नियमित आय भी देती है. यह योजना न सिर्फ वित्तीय सुरक्षा देती है बल्कि मानसिक शांति का भी भरोसा दिलाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो जोखिम से बचकर अपने भविष्य की योजना बनाना चाहते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

एक तरह का सेफ टर्म डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक ऐसी योजना है, जिसमें निवेशक को सुरक्षित मूलधन के साथ हर महीने निश्चित राशि मिलती है. इसे एक तरह का सेफ टर्म डिपॉजिट भी कहा जा सकता है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को जोखिम से बचाते हुए नियमित आय उपलब्ध कराना है. इसे मुख्य रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने निवेश पर स्थिर और भरोसेमंद रिटर्न चाहते हैं.

कितना मिलता है ब्‍याज?

वर्तमान में इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज 7.4% सालाना है. इस ब्याज को 12 महीने में बांटकर निवेशक को हर महीने फिक्स्ड इनकम मिलती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख निवेश करता है, तो सालाना ब्याज ₹66,600 बनेगा, यानी लगभग ₹5,550 प्रति माह. वहीं, जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख तक निवेश किया जा सकता है, जिससे सालाना ब्याज लगभग ₹1,11,000 होगा और हर महीने लगभग ₹9,250 की आय मिलती है. इस प्रकार यह योजना रिटायरमेंट के बाद खर्चों में सहारा और मानसिक शांति देने में मदद करती है.

5 साल का मैच्योरिटी पीरियड

मैच्योरिटी और सुरक्षा की बात करें तो इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती है. 5 साल के बाद पूरी जमा राशि निवेशक को वापस मिलती है. मूलधन पूरी तरह सुरक्षित रहता है और मैच्योरिटी के बाद निवेशक चाहे तो फिर से निवेश कर मंथली इनकम प्राप्त करना जारी रख सकता है. यह योजना लंबी अवधि के लिए भरोसेमंद आय का जरिया साबित होती है.

कैसे खोलें अकाउंट?

अकाउंट खोलने की प्रक्रिया भी सरल है. निवेशक इसे सिंगल या जॉइंट अकाउंट के रूप में खोल सकते हैं. जॉइंट अकाउंट में अधिकतम तीन वयस्क शामिल हो सकते हैं. नाबालिग के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है, बशर्ते उनकी उम्र कम से कम 10 साल हो और माता-पिता या अभिभावक की देखरेख मौजूद हो. अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य हैं. इसके अलावा, आधार एनरोलमेंट स्लिप भी मान्य है.

MIS अकाउंट खोलने के लिए पहले पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. इसके बाद मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरकर अपने हिसाब से तय राशि जमा कर सकते हैं. जमा राशि कैश या चेक से दी जा सकती है. प्रोसेस पूरा होते ही अकाउंट खुल जाएगा और हर महीने तय राशि के रूप में आय मिलने लगेगी.

पोस्ट ऑफिस MIS की मुख्य विशेषताएं

  • निवेश पर 7.4% सालाना ब्याज, जो 12 महीनों में वितरित होता है.
  • सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख, जॉइंट अकाउंट में ₹15 लाख तक निवेश संभव.
  • हर महीने फिक्स्ड इनकम मिलती है.
  • मूलधन पूरी तरह सुरक्षित रहता है.
  • 5 साल की मैच्योरिटी के बाद पूरा निवेश वापस मिलता है.
  • अकाउंट खोलने के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी.

यह योजना वित्तीय स्थिरता और जोखिम-रहित निवेश के लिए बहुत अच्छी है. जो लोग निवेश करते हैं, उन्हें अपने पैसे की सुरक्षा का भरोसा होता है और रिटायरमेंट के बाद खर्चों की चिंता भी कम होती है. साथ ही, निवेशक को मंथली आय का लाभ मिलता है, जो उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में सहायक होती है.

Similar News