एक बार निवेश और पाए 10000 रुपये महीना! LIC की खास स्कीम, तुरंत शुरू होगी पेंशन- जानें पूरी डिटेल्स

LIC रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कई भरोसेमंद योजनाएं चलाती है. इन्हीं में से एक है LIC स्मार्ट पेंशन योजना, जो गारंटीड और नियमित आय की तलाश कर रहे निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.;

LIC

(Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कई भरोसेमंद योजनाएं चलाती है. इन्हीं में से एक है LIC स्मार्ट पेंशन योजना, जो गारंटीड और नियमित आय की तलाश कर रहे निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो रिटायरमेंट के बाद बिना किसी जोखिम के स्थायी इनकम चाहते हैं.

एलआईसी का यह पेंशन प्लान शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से पूरी तरह अलग है और इसमें एक बार निवेश करने के बाद जीवनभर पेंशन मिलती है. यही वजह है कि वरिष्ठ नागरिकों, रिटायर कर्मचारियों और प्राइवेट जॉब करने वालों के बीच यह योजना सुरक्षित भविष्य का मजबूत विकल्प बनकर उभरी है.

क्या है LIC स्मार्ट पेंशन योजना?

LIC Smart Pension Scheme एक Immediate Annuity Plan है, जिसमें निवेशक को एकमुश्त राशि (Lump Sum) निवेश करनी होती है। इसके बाद पेंशन तुरंत शुरू हो जाती है और जीवनभर मिलती रहती है. यह एक Non-Linked और Non-Participating Plan है, यानी इसमें बाजार से जुड़ा कोई जोखिम नहीं होता. इसी कारण इसे Zero Risk Pension Plan भी कहा जाता है.

न्यूनतम निवेश और अधिकतम सीमा

इस योजना में न्यूनतम एन्‍युटी खरीद राशि 1 लाख रुपये तय की गई है. अच्छी बात यह है कि इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. निवेशक अपनी वित्तीय क्षमता और जरूरत के अनुसार जितनी चाहें उतनी राशि निवेश कर सकते हैं.

पेंशन के कई विकल्प

LIC स्मार्ट पेंशन प्लान में पेंशन की राशि पॉलिसी लेते समय ही फिक्स हो जाती है और फिर जीवनभर मिलती रहती है. निवेशक इसे सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के विकल्प में ले सकते हैं. इसके साथ ही पेंशन पाने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना विकल्प चुनने की सुविधा भी मिलती है.

रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस का ऑप्शन

इस स्कीम में निवेशकों को अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं. पॉलिसीधारक चाहें तो पेंशन को हर साल 3% या 6% की दर से बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके अलावा, मृत्यु के बाद नामित व्यक्ति को निवेश की गई मूल राशि वापस मिलने (Return of Purchase Price) का ऑप्शन भी दिया जाता है.

20 लाख के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन?

सालाना पेंशन: 1,36,000 रुपये

छमाही पेंशन: 66,640 रुपये

तिमाही पेंशन: 32,980 रुपये

मासिक पेंशन: 10,880 रुपये

किन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है यह योजना?

1. जो रिटायरमेंट के बाद नियमित आय चाहते हैं

2. जो शेयर बाजार के जोखिम से दूर रहना चाहते हैं

3. वरिष्ठ नागरिक और रिटायर्ड कर्मचारी

4. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले प्रोफेशनल्स

सुरक्षित भविष्य के लिए भरोसेमंद विकल्प

कुल मिलाकर, LIC Smart Pension Scheme उन निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प है, जो बिना किसी जोखिम के जीवनभर गारंटीड इनकम चाहते हैं. एकमुश्त निवेश के बाद नियमित पेंशन, फ्लेक्सिबल विकल्प और एलआईसी का भरोसा ये सभी इसे रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए खास बनाते हैं.

Similar News