सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल ने निवेशकों और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है. स्टेट मिरर हिंदी के साथ विशेष पॉडकास्ट में मशहूर अर्थशास्त्री शरद कोहली विस्तार से बताते हैं कि आखिर वैश्विक और घरेलू कारणों से इनकी कीमतें इतनी तेजी से बढ़ी हैं. उनका कहना है कि भारत में शादियों का सीज़न, बड़े त्योहार और निवेशकों की बढ़ती धातु में रचि सोने की मांग को बढ़ा रही है. वहीं, अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितताएं और डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी महंगे हो रहे हैं. शरद कोहली कहते हैं कि लोगों को अपनी मेहनत की कमाई केवल सोना-चांदी या किसी एक चीज में नहीं लगाना चाहिए.