क्‍या आप भी केवल सोना-चांदी में लगा रहे अपनी मेहनत की कमाई? संभल जाइए

Stock Market Tips | Gold Silver Rate Today | FD | SIP | Sharad Kohli Podcast | Economic | Podcast

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल ने निवेशकों और आम लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है. स्‍टेट मिरर हिंदी के साथ विशेष पॉडकास्‍ट में मशहूर अर्थशास्‍त्री शरद कोहली विस्तार से बताते हैं कि आखिर वैश्विक और घरेलू कारणों से इनकी कीमतें इतनी तेजी से बढ़ी हैं. उनका कहना है कि भारत में शादियों का सीज़न, बड़े त्योहार और निवेशकों की बढ़ती धातु में रचि सोने की मांग को बढ़ा रही है. वहीं, अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितताएं और डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी महंगे हो रहे हैं. शरद कोहली कहते हैं कि लोगों को अपनी मेहनत की कमाई केवल सोना-चांदी या किसी एक चीज में नहीं लगाना चाहिए.


Similar News