कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट या कोई भी खेल हो, उसके जरिए बीजेपी चुनावी माहौल बनाने की कोशिस करती है. शाहरुख खान के खिलाफ भी माहौल बनाया. भारत में नहीं तो दुबई में जाकर क्रिकेट खेलेंगे और अमित शाह के बेटे जय शाह स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ भी उठाएंगे. इमरान ने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कहा कि भाजपा देश के करोड़ों मजदूरों का हक छीनना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.