एलन मस्क ने बना डाला अमीरी का नया रिकॉर्ड, 500 अरब डॉलर की संपत्ति छूने वाले दुनिया के पहले अरबपति बने
टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने नया इतिहास रचते हुए 500 अरब डॉलर (करीब 41.6 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति छूने वाले पहले इंसान बने. फ़ोर्ब्स इंडेक्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 500.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. टेस्ला शेयरों की 14% बढ़त, मस्क का 1 अरब डॉलर का निवेश, AI और रोबोटिक्स में विस्तार और xAI व SpaceX की तेज़ वैल्यूएशन इस उछाल के बड़े कारण रहे.;
दुनिया के सबसे चर्चित और विवादित उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और नया इतिहास रच दिया है. टेस्ला (Tesla) के मालिक और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक मस्क अब 500 अरब डॉलर यानी करीब 41.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति तक पहुंचने वाले पहले इंसान बन गए हैं. यह उपलब्धि किसी भी अरबपति ने अब तक हासिल नहीं की थी.
फ़ोर्ब्स (Forbes) के बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को शाम 4:15 (ET) तक मस्क की कुल नेटवर्थ 500.1 अरब डॉलर आंकी गई. इस उछाल के पीछे सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही है. इस साल की शुरुआत में जहां कंपनी के शेयर गिरावट झेल रहे थे, वहीं अब तक 14% की मजबूती दर्ज कर चुके हैं. बुधवार को ही टेस्ला के स्टॉक में 3.3% की तेजी आई, जिससे अकेले एक दिन में मस्क की दौलत में 6 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हो गया. टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी 12.4% से ज्यादा है और यही उनकी कुल संपत्ति का सबसे बड़ा आधार है.
टेस्ला की वापसी और मस्क की वापसी
पिछले कुछ महीनों में टेस्ला को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कमजोर रही और प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव बना. इसकी वजह से कंपनी ‘मैग्निफिसेंट सेवन’ (Magnificent Seven) कहे जाने वाले अमेरिकी टेक दिग्गजों से पिछड़ती नजर आ रही थी. लेकिन इसी दौरान मस्क ने कंपनी में अपना पूरा फोकस वापस ला दिया.
टेस्ला की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म (Robyn Denholm) ने हाल ही में कहा था कि “एलन अब फिर से कंपनी के केंद्र में आ चुके हैं.” इसी को मजबूत संकेत देते हुए मस्क ने टेस्ला के शेयरों में लगभग 1 अरब डॉलर का निजी निवेश भी किया. इसे निवेशकों ने इस रूप में देखा कि मस्क अपनी ही कंपनी के भविष्य पर पूरा भरोसा रखते हैं.
सिर्फ कार नहीं, अब AI और रोबोटिक्स पर दांव
मस्क का विज़न केवल इलेक्ट्रिक कार तक सीमित नहीं है. वे टेस्ला को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की दुनिया में भी बड़े खिलाड़ी के रूप में खड़ा करना चाहते हैं. यही वजह है कि कंपनी के बोर्ड ने उनके लिए एक 1 ट्रिलियन डॉलर का पेमेंट पैकेज प्रस्तावित किया है. इस डील को कंपनी की लंबी अवधि की विकास योजनाओं और मस्क की बड़ी हिस्सेदारी की मांग से जोड़ा गया है.
SpaceX और xAI का बढ़ता जलवा
टेस्ला के अलावा मस्क की दूसरी कंपनियां भी रिकॉर्ड बना रही हैं. उनकी AI कंपनी xAI की वैल्यू जुलाई में 75 अरब डॉलर आंकी गई थी. रिपोर्ट्स कहती हैं कि आने वाले समय में इसकी वैल्यू 200 अरब डॉलर तक जा सकती है. इसी तरह उनका रॉकेट स्टार्टअप SpaceX भी नई ऊंचाइयों पर है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इनसाइडर शेयरों की बिक्री पर विचार कर रही है, जिससे इसकी वैल्यू 400 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. यह उसे दुनिया की सबसे कीमती निजी कंपनियों में से एक बना देगा.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दौड़
एलन मस्क के 500 अरब डॉलर के आंकड़े को छूने के बाद अब वे दूसरे अरबपतियों से काफी आगे निकल चुके हैं. ओरेकल (Oracle) के संस्थापक लैरी एलिसन (Larry Ellison) अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 350.7 अरब डॉलर है. यानी मस्क उनसे भी करीब 150 अरब डॉलर आगे हैं.
क्या आगे भी कायम रहेगा यह दबदबा?
हालांकि मस्क का साम्राज्य जितना चमकदार दिखता है, उतनी ही बड़ी चुनौतियां भी सामने खड़ी हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में सुस्ती, वैश्विक आर्थिक दबाव और बढ़ती प्रतिस्पर्धा टेस्ला के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. लेकिन मस्क की रणनीति और उनकी लगातार नई सोच उन्हें हर बार गेम चेंजर साबित करती रही है.
500 अरब डॉलर की संपत्ति तक पहुंचकर एलन मस्क ने यह साबित कर दिया है कि वे न सिर्फ कारोबारी दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज हैं, बल्कि तकनीक, नवाचार और भविष्य की दिशा तय करने वाले सबसे बड़े नाम भी बन चुके हैं. उनके लिए यह उपलब्धि केवल दौलत का आंकड़ा नहीं, बल्कि दुनिया को दिखाने वाला संकेत है कि भविष्य उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रहा है.