Begin typing your search...

Zeenat Aman ने 'आंटी' शब्द को किया नॉर्मलाइज, कहा- इंडियन आंटी हर जगह हैं

आज के समय में कुछ महिलाएं आंटी सुनना पसंद नहीं करती. अब इस पर दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने आंटी शब्द को अपमानजनक समझने वालों को जवाब दिया है. उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि जब आप "आंटी" शब्द सुनते हैं तो आप एक चिड़चिड़े स्वभाव की कल्पना करते हैं.

Zeenat Aman ने आंटी शब्द को किया नॉर्मलाइज, कहा- इंडियन आंटी हर जगह हैं
X
Image From Instagram : thezeenataman
रूपाली राय
By: रूपाली राय

Updated on: 20 Sept 2024 3:46 PM IST

ज्यादातर महिलाओं को आंटी शब्द सुनना पसंद नहीं है, क्योंकि कहीं न कहीं आंटी सुनने के बाद महिलाएं अपने दिमाग में खुद के लिए उम्रदराज महिलाओं की छवि बना लेती हैं. जिसपर अब दिग्गज स्टार ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने एक नोट शेयर किया है. उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि आखिर कैसे और कब आंटी एक अपमानजनक शब्द बन गया. उन्होंने अपने नोट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें वह आंटी लेबल टैग के साथ वाइट टी.शर्ट पहने हुईं है.

उन्होंने लिखा, 'वह कौन महान व्यक्ति है जिसने आंटी शब्द को अपमानजनक समझा? हां वह मैं नहीं हो सकती. हम उन सर्वगुण वृद्ध महिलाओं के बिना कहां होते जो हमारे जीवन को कम्फर्ट और सेफ बनाती हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'भारतीय आंटी हर जगह हैं, और उनका आपसे कोई संबंध होना भी ज़रूरी नहीं है. वह सहारा देने के लिए एक कंधा, आपकी समस्याओं पर कान, गर्म खाना, एक मूर्खतापूर्ण मजाक, एक स्वागत योग्य घर, एक नेक डांट, ज्ञान का मोती प्रदान करती है.'



मैं एक आंटी हूं

ज़ीनत का अपने नोट में कहना है कि जब आप "आंटी" शब्द सुनते हैं तो आप एक चिड़चिड़े स्वभाव की कल्पना कर सकते हैं या आप वास्तव में अपने जीवन की बड़ी उम्र की महिलाओं के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन मैं एक आंटी हूं और मुझे गर्व है.... यह एक टैग है जिसे मैं ख़ुशी से मैं ख़ुशी से अपनी आस्तीन पर, या इस मामले में, अपनी छाती पर पहनूंगी.'

सौतेली मां थी सहारा

दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली मां का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में मेरी सौतेली मां शमीम चाची थीं, जो मेरे बेटे के छोटे होने पर मेरा बहुत बड़ा सहारा थीं. वह हमारे लिए खाना बनाती थी और लड़कों की देखभाल करती थी और हर दिन मेरा हालचाल लेती थी. अब आप मुझे अपने जीवन की असाधारण आंटी या आंटियों के बारे में बताएं! यह किसी आंटी को टैग करने, किसी आंटी को क्रेडिट देने, किसी आंटी को मनाने के लिए उतना ही अच्छा दिन है.'

करण का रिएक्शन

अब इस पर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया हैं. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने ज़ीनत के कॉमेंट्स में लिखा, 'आपके के नोट ने मुझे अंकल..." कहे जाने को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया है.' बता दें कि ज़ीनत ने पिछले साल 11 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया जहां एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ नए-नए अपडेट शेयर करती रहती हैं. वहीं उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आईं फिल्म 'पानीपत' में देखा गया था.

अगला लेख