कौन हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी, जानें क्या करती हैं और कब की शादी
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. रमा एक सीरियाई-अमेरिकी कलाकार हैं जो इलस्ट्रेशन, एनिमेशन और सिरेमिक आर्ट में काम करती हैं. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप Hinge पर हुई थी, जिसके बाद साल 2023 में दोनों ने शादी की थी.
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुने गए हैं. उनकी इस जीत को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच जोहरान की पत्नी रमा दुवाजी भी सुर्खियों में आ गई हैं. लोग यह जानना चाहते हैं उनकी पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं? इसके साथ ही दोनों की प्रेम कहानी के बारे में लोग रुचि ले रहे हैं.
कौन हैं रमा दुवाजी?
न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव का परिणाम आने के बाद से जोहरान ममदानी के साथ उनकी 27 वर्षीय पत्नी रमा सवाफ दुवाजी (Rama Sawaf Duwaji) भी चर्चा में हैं. वह ब्रुकलिन में रहने वाली एक सीरियाई चित्रकार और विज़ुअल आर्टिस्ट हैं. रमा दुवाजी एक सीरियाई-अमेरिकी मल्टीमीडिया कलाकार भी हैं. वह एनिमेशन, इलस्ट्रेशन और सिरेमिक आर्ट के क्षेत्र में एक्टिव हैं.
रमा दुवाजी ने पढ़ाई अमेरिका में रहकर पूरा की थी. वर्तमान में वह न्यूयॉर्क में रहती हैं. वे जोहरान ममदानी (न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार) की पत्नी हैं.
फाइन आर्ट हैं M.A.
रमा दुवाजी अमेरिका की स्कूल ऑफ विज़ुअल आर्ट्स (School of Visual Arts) से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) की पढ़ाई की है. उनकी कला-रचनाएं प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हो चुकी हैं. जैसे The New Yorker, The Washington पोस्ट.
क्या करती हैं?
इलस्ट्रेशन और एनिमेशन के माध्यम से वह महिलाओं, आर्टिस्ट्स, अरब पहचान और सांप्रदायिक अनुभवों जैसे विषयों पर काम करती हैं. इसके अलावा, उन्होंने सिरेमिक आर्ट में भी काम किया है. विशेष रूप से हाथ से बनी प्लेटें (illustrated blue-and-white plates) बनाना.
क्यों चर्चा में हैं?
दरअसल, उनके पति जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीत दर्ज की है. उसके बाद से वह भी सुर्खियों में आ गई हैं.
क्या है ममदानी और दुवाजी की प्रेम कहानी?
जोहरान ममदानी और रमा दुवाजी की प्रेम-कहानी भी चर्चा का विषय बन गई है. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप - Hinge पर हुई थी. कला और संगीत के प्रति अपने प्रेम के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए और बाद में 2025 की शुरुआत में शादी कर ली.
रमा दुवाजी ने अपनी कला के माध्यम से राजनीतिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील विषयों पर काम किया है, जैसे फिलिस्तीन-इस्राइल संघर्ष, अरब पहचान आदि, जो मीडिया में सुर्खियां बनती हैं.





