हूती विद्रोहियों के बैलिस्टिक मिसाइल हमले से हिला इजराइल, नेतन्याहू ने बताया अपना 'एक्शन प्लान'
यमन के हूती विद्रोही ने इजराइल के तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमला किया है. वहीं इस हमले में 16 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई. घायल हुए लोगों को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को ये दावा करते हुए कहा कि उन्होंने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल और दो ड्रोन हमले किए. जानकारी के अनुसार इस हमले में 16 लोग घायल हुए हैं. इस हमले को लेकर इजारइली सेना की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इजराइल की सेना का कहना है कि उसने इस मिसाइल को नष्ट कर दिया था और गाजा पट्टी के पास साउथ इजराइल में सायरन बजने के बाद एक ड्रोन खुले इलाके में गिर गया.
कुछ ही समय पहले तेल अवीव पर हमला किया गया था. इसके कुछ दिनों बाद इजराइल पर ये हमला हुआ है. वहीं हूती सेना का कहना है कि उनके ड्रोन बलों ने इजराइल के कमर्शियल सेंटर तेल अवीव और साउथ शहर अश्कलोन को निशाना बनाकर दो सैन्य हमले किए, मिसाइल का भी टारगेट तेल अवीव था. इस पर इजराइल का यही कहना है कि उसने मिसाइल के घुसने से पहले ही उसे नष्ट कर दिया था.
हमले में इन मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल
हूती सेना ने बताया कि इस हमले में उन्होंने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल, फिलिस्तीन दो का इस्तेमाल किया था. गाजा पर युद्ध शुरू होने से पहले से कई बार ईरान के समर्थित वाले हूती विद्रोही फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजराइल पर बार- बार मिसाइल दाग चुके हैं. इन हमलों में अधिकतर हमलों पर रोक लगा दी गई है. लेकिन शनिवार को तेल अवीव पर हुए हमले में 16 लोग घायल हुए. वहीं इस पर इजराइलके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
हमले पर क्या बोले नेतन्याहू?
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले को लेकर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे हुती विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. एक वीडियो शे.र करते हुए उन्होंने कहा कि हम हुतिी के खिलाफ बल, दृढ़ संकल्प के साथ कार्रवाई करेंगे. वहीं इस युद्ध के कारण इजराइली नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि इजराइल की ओर से भी यमन में कई हवाई हमले किए गए हैं. लेकिन इन सबके बाद भी हूती हमले का खतरा इजराइली नागरिकों की मुश्किलों का कारण बनता जा रहा है.