पाकिस्तान की मिसाइलें भी भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने फुस्स, जानें उसकी बची-खुची पावर के बारे में
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी सेना ने मिसाइल फतेह-1 से भारत पर हमला करने की कोशिश की एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे हवा में ही मार गिराया. पाकिस्तान के पास कई और भी ताकतवर मिसाइलें हैं. फतह-II, फतह-I का अधिक एडवांस वर्जन है और इसकी तुलना आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है.

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस दौरान इंडियन आर्मी ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तानी सेना भारत के सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों पर हमला कर रही है. हालांकि उसकी हर नापाक हरकत को हमारे जवानों ने फेल कर दिया है. पाकिस्तान के पास कितनी पावर है, इसका शनिवार को फिर नमूना देखने को मिल गया.
पाकिस्तानी सेना ने 10 मई की सुबह-सुबह अपनी मिसाइल फतेह-1 से जम्मू एयर बेस और उधमपुर पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे हवा में ही मार गिराया. हैरानी की बात यह है कि फतेह-1 काफी खतरनाक मानी जाती है, जो कि भारत के आगे फुस्स निकली. पाकिस्तान के पास कई और भी मिसाइलें हैं. लेकिन भारत के पास उसकी हर मिसाइल का तोड़ है. भारत के सुदर्शन चक्र यानी S-400 के सामने कोई भी मिसाइल हमारी सीमा में प्रवेश नहीं कर सकती. इसके अलावा भारत की पृथ्वी, अग्नी और ब्रह्मोस मिसाइलों का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं है. आइए एक नजर डालते हैं पाकिस्तान की मिसाइलों पर...
फतेह-1 मिसाइल
यह एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च सिस्टम है, जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. इसकी रेंज 250 से 400 किलोमीटर तक है. यह सामान्य और सामरिक परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है. ये सैन्य ठिकानों, रडार और लॉजिस्टिक हब पर सटीक हमला करने में सक्षम है.
फतेह-2 मिसाइल
फतह-II, फतह-I का अधिक एडवांस वर्जन है और इसकी तुलना आधुनिक गाइडेड रॉकेट जैसे कि यूएस HIMARS-लॉन्च किए गए GMLRS या चीन के PHL-सीरीज़ सिस्टम से की जाती है. इसकी रेंज 400 किमी है.
गौरी-II मिसाइल
इसकी रेंज 2,000 किलोमीटर है. यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. ऐसा कहा जाता है कि गौरी-II मिसाइल का विकास उत्तर कोरिया की नोडोंग मिसाइल से हुआ है.
बाबर-3 मिसाइल
यह पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली मिसाइल है, जो कि क्रूज मिसाइल है. इसकी रेंज 450 किमी है.
शाहीन-III
शाहीन-III पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी वाली मिसाइल है. इसकी रेंज 2,750 किलोमीटर है. ये बैलिस्टिक मिसाइल है और इसमें परमाणु पेलोड ले जाने की भी क्षमता है.
नस्र (हत्फ-IX)
इसकी रेंज लगभग 70 किलोमीटर है. यह बैलिस्टिक मिसाइल है. युद्ध के मैदान में ये कम क्षमता वाले परमाणु हथियार ले जा सकती है.
अब्दाली
पाकिस्तान की इस मिसाइल का नाम हत्फ-2 भी है. यह छोटी बैलिस्टिक मिसाइल है और इसकी रेंज 200 से 300 किमी है.
गजनवी
गजनवी छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज लगभग 290-320 किलोमीटर है. यह लगभग 500 किलोग्राम का परमाणु या पारंपरिक पेलोड ले जा सकती है.