Begin typing your search...

AI ने किया कमाल, एक्स-रे से लगा लिया फ्रैक्चर का पता; डॉक्टर ने किया था इनकार

एलन मस्क के AI ग्रोक ने कमाल कर दिखाया है. दरअसल एक महिला ने बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हुआ और उसे चोट आई. जांच करवाकर एक्स-रे करवाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने फ्रैक्चर से इनकार कर दिया और महिला और उसकी बेटी को घर भेज दिया. लेकिन कुछ समय के बाद उनकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी. अब महिला ने मस्क के एआई ग्रोक की मदद ली.

AI ने किया कमाल, एक्स-रे से लगा लिया फ्रैक्चर का पता; डॉक्टर ने किया था इनकार
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 12 Jan 2025 5:53 PM

दुनिया टेक्नोलॉजी के साथ कितना आगे बढ़ गई है. शायद ही इस बात का प्रूफ हमें किसी व्यक्ति को देना पड़े. किसी भी सवाल या फिर समस्या का हल ढूंढना हो तो ऑनलाइन सर्च इंजन प्लेटफॉर्म्स या फिर एआई पर मिल जाता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने दावा किया कि उसकी बेटी का फ्रैक्चर डॉक्टर नहीं पहचान पाए. लेकिन एआई पहचान गया.

अगर हमारी इस बात को पढ़कर आप हैरान हैं, तो बता दें कि ये कोई मजाक नहीं हकीकत है. सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी महिला ने पेश किए हैं. उन्होंने बताया कि इस कमाल को और किसी ने नहीं बल्कि ट्वीटर एक्स के सीईओ एलन मस्क के आएआई ने किया है. उन्होंने मस्क के चैटबॉट Grok Ai से कुछ सवाल किए. जिसका उसने जवाब दिया.

बेटी का हुआ एक्सीडेंट

दरअसल सोशल मीडिया पर एक एजे नाम की महिला ने यूजर्स को बताया कि उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट के कारण उसके हाथों में चोटें आईं थी, और उसे काफी तेज दर्द हुआ. महिला ने बेटी के हाथ की जांच करवाई. एक्स-रे निकलवाया गया. लेकिन एक्स-रे रिपोर्ट्स को देखने के बाद डॉक्टर ने उसे वापस ये कहते हुए भेज दिया कि फ्रैक्चर नहीं है. हालांकि महिला उस समय तो वापस अपने घर चली गई थी. लेकिन कुछ ही समय के बाद उनकी बेटी की हालत बिगड़ी, उसके हाथ ठंडे पड़ गए और वो अपना अंगूठा तक नहीं हिला पाई थी.

AI ने दिखाया चमत्कार

क्योंकी महिला को पहले ही डॉक्टर ने कोई फ्रैक्चर नहीं इसपर इनकार कर दिया था. लेकिन महिला ने एक्स प्लेटफॉर्म ग्रोक एआई का इस्तेमाल किया था. उसने उनसे सवाल किया और कई सवाल पूछे. दरअसल महिला को समय रहते याद आया किसी एआई को भी उनका एआई पहचान कर सकता है. इसलिए उन्होंने इसकी मदद ली.

कई सवाल पूछे जिसपर सामने से जवाब मिला. ग्रोक ने बताया कि उनकी बेटी की हथेली में डिस्टल रेडियर में क्लियर फ्रैक्चर लाइन दिखाई दे रही है. एआई ने कहा कि ये सीधे तौर पर एक फ्रैक्चर है. इसके बाद जब यही चीज दूसरे डॉक्टर को दिखाई गई तो उन्होंने इसे सही बताया और कहा कि ये डिस्टल रेडियस हेड फ्रैक्चर है. डॉक्टर ने कहा कि घर समय रहते इलाज न मिलता तो शायद उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ती. इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. कुछ ने कहा कि एक डॉक्टर भी इनसान ही है गलती हो सकती है. वहीं कुछ ने इसपर हैरानी जताई है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख