ऑस्ट्रेलिया में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर मतदान! जानें लोकतंत्र के पर्व में कौन सी परंपरा निभा रहे ये लोग
Australia Viral News: ऑस्ट्रेलिया के संविधान में वोटिंग के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. इसलिए यहां वोटिंग के दिन स्विमसूट पहनकर आना भी एक तरह की परंपरा बन गई है. ऑस्ट्रेलियाई दूतावासों में वोट डालने वाले नागरिकों को डेमोक्रेसी सॉसेज परोसी जाती है. कई विदेशी पर्यटक और छात्र सिर्फ इस परंपरा को देखने और सॉसेज खाने के लिए चुनावी बूथ पर चले जाते हैं.

Australia Viral News: दुनिया भर में बहुत से ऐसे देश हैं जहां लोकतंत्र शासन है, जिसमें एक नाम ऑस्ट्रेलिया का भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया में लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक परंपरा भी है. कोआला, वेजेमाइट और टिमटैम ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति का हिस्सा हैं. इनमें एक परंपरा डेमोक्रेसी सॉसेज भी है.
डेमोक्रेसी सॉसेज परंपरा के दौरान, मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर सफेद ब्रेड के स्लाइस में सिंपल सी ग्रिल की गई सॉसेज, ऊपर से प्याज और टमाटर सॉस बांटे जा रहे हैं. चुनाव के दिन यही सॉसेज जब वोटिंग बूथ के वोटर्स को बांटे जाते हैं. महिलाएं और पुरुष स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर पोलिंग बूथ पर नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब फोटो का मजाक उड़ाया जा रहा है.
क्या है सॉसेज परंपरा?
सॉसेज परंपरा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूयॉर्क, रियाद, नैरोबी, टोक्यो और यहां तक कि अंटार्कटिका के एक रिसर्च स्टेशन पर भी ऑस्ट्रेलियाई दूतावासों में वोट डालने वाले नागरिकों को डेमोक्रेसी सॉसेज परोसी जाती है. बता दें कि वेबसाइट democracysausage.org चुनाव के दिन लाइव लोकेशन ट्रैक करती है कि किस पोलिंग बूथ पर सॉसेज मिल रही है.
स्विमिंग कॉस्ट्यूम में पहुंचे टूरिसस्ट
वेबसाइट की ओर से बताया गया कि सॉसेज परंपरा लगभग ऑस्ट्रेलियाई संविधान का हिस्सा बन चुका है. उन्होंने आगे बताया कि कई विदेशी पर्यटक और छात्र सिर्फ इस परंपरा को देखने और सॉसेज खाने के लिए चुनावी बूथ पर चले जाते हैं. ये एक शानदार कल्चरल याद बन जाती है, जो लोग अपने देश साथ ले जाते हैं.
नेता और प्रधानमंत्री भी इस सस्ती सी ब्रेड-सॉसेज को बड़े चाव से खाते दिखते हैं. उनकी ये तस्वीरें अक्सर मीम्स बन जाती हैं और ऑस्ट्रेलियाई राजनीति की एक अनौपचारिक लेकिन दिलचस्प पहचान बन चुकी हैं. डेमोक्रेसी सॉसेज को ऑस्ट्रेलियन नेशनल डिक्शनरी सेंटर ने Word of the Year भी घोषित किया गया है.
वोटिंग को लेकर ड्रेस कोड
ऑस्ट्रेलिया के संविधान में वोटिंग के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. इसलिए यहां वोटिंग के दिन स्विमसूट पहनकर आना भी एक तरह की परंपरा बन गई है. ये ट्रेंड तब शुरू हुआ जब Budgie Smuggler ब्रांड ने एलान किया कि जो पहले 200 लोग उनके स्विम ट्रंक्स में वोट डालेंगे, उन्हें मुफ्त ट्रंक्स मिलेंगे. बस तब से लेकर आज तक कई लोग सीधे समुद्र से निकलकर अपने भीगे हुए स्विमवियर में ही वोट डालने आ जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में शनिवार से नेशनल इलेक्शन की वोटिंग शुरू हो गई है.