देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के! महिला ने खरीदी 1,026 रुपये में पेंटिग, निकली 8.5 करोड़ की
सोचिए क्या हो जब कोई मामूली सी चीज की कीमत करोड़ों में बदल जाए? ऐसा सिर्फ किस्मत वालों के साथ होता है और ही तकदीर अमेरिका की एक महिला की है, जिसने मात्र 1 हजार रुपये में पेंटिंग खरीदी, जो अब 8.5 करोड़ रुपये में बिक सकती है.

आपने यह गाना जरूर सुना होगा कि देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के. यह बात पेनसिल्वेनिया की एक महिला के लिए सच निकली, जब उसकी 1,026 रुपये की पेंटिंग की कीमत 8.5 करोड़ रुपये बताई गई.
ABC न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस पेंटिंग को पियरे-ऑगस्टे रेनॉयर ने चारकोल ड्रॉइंग है, जिसे फ्रांसीसी कलाकार ने 1800 के दशक में बनाया होगा.
1-3 हजार डॉलर में बिक रही थी पेंटिंग
हेइडी मार्को एंटीक का बिजनेस करती हैं. जहां जनवरी में उसे मोंटगोमरी काउंटी में एक कलेक्टर की नीलामी में 17.5 इंच गुणा 16.5 इंच की यह ड्राइंग मिली थी, जिसे देखने के बाद उसने अपने पति से इसे खरीदने के लिए कहा. इस पर हेइडी ने बताया कि वहां 1,000, 2,000, 3,000 डॉलर में कई पेंटिंग बिक रही थीं.
1 हजार रुपये में खरीदी पेंटिंग
मुझे इसके बारे में नहीं पता था, लेकिन मैं बस इतना जानती थी कि ये चीजे मुझे चाहिए. यह पीस मेरे लिए खास था. जहां उनके पति ने इस पेंटिंग को केवल 12 डॉलर में खरीद लिया.
स्टैंप और साइन से खुला राज़
घर पहुंचने के बाद हेइडी पेंटिंग को देखने लगी. जहां उन्हें कागज के पीछे एक स्टैंप नजर आया, जो बताता है कि इसे एक हाई-लेवल इंपोर्टर के जरिए अमेरिका लाया गया था, जिसने इसे कलेक्टर को बेच दिया था. इतना ही नहीं पेंटिंग पर एक ब्लर साइन भी है.
किसकी है पेंटिंग?
इस पेंटिंग के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि यह महान फ्रांसीसी इंप्रेशनिस्ट का था. एक्सपर्ट को शक है कि यह पेंटिंग रेनॉयर की पत्नी, एलाइन चारिगॉट का फोटो है. उस समय का जब उन्होंने लाइट और शेडिंग पर बहुत ध्यान दिया था.
10 अप्रैल को होगा फैसला
पेंटिंग देखने के बाद हेइडी ने वाइल्डेनस्टीन प्लैटनर इंस्टीट्यूट से कॉन्टैक्ट किया. यह न्यूयॉर्क की एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है, जो आर्ट हिस्ट्री को सरंक्षित करने का काम करती है. यह टीम 10 अप्रैल को इस आर्ट को प्रमाणित करेगी, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह प्रोसेस बेहद कठिन है.