Begin typing your search...

बिक गया Elon Musk का 'X'! अपनी ही दो कंपनियों में करवाई बड़ी डील

एलन मस्क ने अपनी कंपनी X बेच दी है. यह सौदा 33 बिलियन डौलर में हुआ है. मस्क ने इस कंपनी को अपनी ही दूसरी कंपनी xAI को बेचा है. इस डील के बारे में एलन मस्क ने कहा कि इसके जरिए भविष्य में अपार संभावनाएं पैदा होंगी.

बिक गया Elon Musk का X!  अपनी ही दो कंपनियों में करवाई बड़ी डील
X
( Image Source:  x-ComplexPop )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 March 2025 1:28 PM IST

एलन मास्क पहले अपने केस को लेकर और अब अपनी सोशल मीडिया साइट X को 33 बिलियन में xAI को बेचने के बाद सुर्खियों में हैं. इस पर एलन मस्क का कहना है कि उनके इस कदम से xAI की एडवांस की क्षमता और एक्सपर्टिज को एक्स की ज्यादा पहुंच के साथ मिलाकर नए मौके मिलेंगे.

साल 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर नाम की साइट को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद जब वह कंपनी की सीईओ बने, तो उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया. इतना ही नहीं, कंपनी के स्टाफ को भी निकाल दिया. साथ ही, कई पॉलिसी भी बदलीं.

क्या है xAI?

xAI एक यूएस-बेस्ड पब्लिक बेनेफिट कॉर्पोरेशन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम करता है. कंपनी का गोल यूनिवर्स के असली नेचर को समझना है. इस कंपनी का हेडक्वार्ट कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को खाड़ी एरिया में है.

12 लोगों से की थी शुरुआत

साल 2023 xAI की शुरुआत हुई थी, जिसमें एलन मस्क सहित 12 लोगों की टीम थी. इस टीम में कुछ लोगों को GPT डेवलपमेंट और Google DeepMind का एक्पीरियंस है. Google की DeepMind यूनिट के साथ काम करने वाले इगोर बाबुश्किन को एलन मस्क ने चीफ इंजीनियर के तौर पर हायर किया था.

कौन है xAI ?

एलन मस्क ने 2023 में xAI कंपनी बनाई थी. एलन मस्क इस कंपनी के मालिक और ऑपरेटर दोनों हैं. X और xAI दोनों ही निजी स्वामित्व वाली कंपनियां हैं. इसका मतलब है कि xAI के एडिशनल ओनर्स के बारे में अभी तक जानकारी नहीं है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजएलन मस्क
अगला लेख