हिंदू विरासत माह क्यों मना रहा अमेरिका का यह राज्य? 90 दिनों में लागू होगा कानून
इस विधेयक पर गवर्नर डेविन के साथ राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी ने भी हस्ताक्षर किया. नीरज अंतानी जो पिछले वर्ष इस कानून के मुख्य प्रस्तावक और प्रायोजक थे. उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम पर अपनी खुशी जताई. विधेयक पर हस्ताक्षर के दौरान कई अन्य सामुदायिक नेता भी उपस्थित रहे.

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए एक तोहफा दिया है. ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने अक्टूबर माह को 'हिंदू विरासत माह' घोषित कर दिया है. यह निर्णय भारत और हिंदू समुदाय के लिए गर्व का विषय है. ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने इस पहल को औपचारिक रूप से घोषणा करते हुए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया.
इस विधेयक पर गवर्नर डेविन के साथ राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी ने भी हस्ताक्षर किया. नीरज अंतानी जो पिछले वर्ष इस कानून के मुख्य प्रस्तावक और प्रायोजक थे. उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम पर अपनी खुशी जताई. विधेयक पर हस्ताक्षर के दौरान कई अन्य सामुदायिक नेता भी उपस्थित रहे. अंतानी ने कहा कि गवर्नर डेविन द्वारा अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित करने के लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
90 दिनों में होगा लागू
अंतानी ने यह भी कहा कि गवर्नर डेविन का ओहियो के हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से गहरा संबंध रहा है. दो वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद इस उपलब्धि को अपने समुदाय के लिए साकार करना मेरे लिए गर्व का विषय है. यह विधेयक अब एक आधिकारिक कानून बन चुका है और 90 दिनों के भीतर लागू हो जाएगा. इसके बाद अक्टूबर 2025 से ओहियो में पहला आधिकारिक हिंदू विरासत माह मनाया जाएगा.
हिंदुओं के लिए है बड़ी जीत: सीनेटर
नीरज अंतानी ने कहा कि ओहियो के 221 साल के इतिहास में पहले हिंदू राज्य सीनेटर के रूप में, मुझे इस कानून को पारित करवाने पर बहुत गर्व है. अब हम हमेशा के लिए हर अक्टूबर में ओहियो में अपने समुदाय का जश्न मना सकेंगे. सीनेटर एंटनी ने कहा कि यह ओहियो और पूरे देश के हिंदुओं के लिए एक बड़ी जीत है. अब हर अक्टूबर में हम ओहियो में आधिकारिक तौर पर अपनी हिंदू विरासत का जश्न मना सकेंगे. यह ओहियो और पूरे देश में हिंदू अधिवक्ताओं द्वारा किए गए बहुत सारे काम का परिणाम है और मुझे इसे पारित करवाने के लिए उनके साथ साझेदारी करके बहुत खुशी हुई.