Donald Trump ने क्यों पहनी पर्पल टाई और डेमोक्रेटिक महिला सदस्यों ने पिंक ड्रेस? जानें पूरा मामला
US Parliament: अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को पहली बार संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर की टाई पहनी. वहीं डेमोक्रेटिक महिला सदस्यों ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस कोड को देखकर कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं.

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अमेरिका कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. देश में दूसरी बार सरकार बनाने के बाद उनका संसद में पहला संबोधन है. ट्रम्प के भाषण की शुरुआत होते ही पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. ट्रम्प का सभी ने जोर-शोर से स्वागत किया, लेकिन सबका ध्यान ट्रम्प की पर्पल कलर की टाई पर गया.
डोनाल्ड्र ट्रम्प बोल्ड लाल टाई की जगह बैंगनी रंग के पैटर्न वाली टाई पहनकर संसद पहुंचे थे. इस कलर को रिपब्लिकन लाल और डेमोक्रेटिक नीले रंग के मिक्स्ड के रूप में देखा जाता है. यह एकता का प्रतीक है. वहीं सदन में मोक्रेटिक पार्टी की कई महिला सदस्य गुलाबी रंग के कपड़े पहने नजर आई. अब ट्रम्प और महिलाओं ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे कई वजह बताई जा रही है.
ट्रम्प का भाषण
ट्रम्प भाषण में कहा कि अमेरिका वापस आ गया है. उन्होंने अपनी सरकार की योजना के बारे में सभी को जानकारी दी. राष्ट्रपति के साथ एलन मस्क भी नीली टाई में पहले हुए थे. ट्रम्प ने कहा कि अब देश में ओवर टाइम और टिप पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. भारत औऱ चीन के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ को 2 अप्रैल से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले कनाडा, मेक्सिको और चीन में टैरिफ लगाया था. उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रशासन 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का गोल्ड कार्ड शुरू कर रहा है, जिससे दुनिया भर के प्रतिभाशाली और मेहनती लोगों को अमेरिकी नागरिकता मिलने का रास्ता खुल गया है.
पिंक कपड़े पहनकर विरोध
ट्रम्प के संबोधन के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की सभी महिला सदस्यों ने सरकार का विरोध करने के लिए पिंक कलर के कपड़े पहने. डेमोक्रेटिक महिला कॉकस की अध्यक्ष, टेरेसा लेगर फर्नांडीज ने गुलाबी रंग को "शक्ति और विरोध" का रंग बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदस्य बढ़ी हुई लागत, टैरिफ, महिला स्वास्थ्य अनुसंधान और घरेलू हिंसा से बचे लोगों के लिए धन में कटौती का विरोध कर रहे हैं.
क्या है कारण?
फर्नांडीज ने कहा, हम ट्रम्प और रिपब्लिकन अरबपतियों को टैक्स में छूट देने के लिए हर मोड़ पर महिलाओं और परिवारों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम गुलाबी रंग में एक साथ खड़े हैं. महिला मार्च का रंग है. क्योंकि हम अपने अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखते हैं. पिछले साल महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ एकजुटता और विरोध के लिए सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी.