LIVE SHOW पर PAK मंत्रियों की लताड़ लगाने वाली कौन हैं ये मुस्लिम एंकर? देखें VIDEO
अफगानिस्तान में जन्मीं और ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ीं पत्रकार याल्दा हकीम इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ को इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद पर पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बुरी तरह घेरा. याल्दा ने सवाल पूछते हुए न सिर्फ उनके जवाबों की जांच की, बल्कि पुराने बयानों और अंतरराष्ट्रीय आरोपों का हवाला देकर पाक नेताओं की पोल खोल दी.
अफगान मूल की ऑस्ट्रेलियन पत्रकार याल्दा हकीम ने हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा और सूचना मंत्रियों के इंटरव्यू में जिस तरह तीखे सवाल पूछे और उनके जवाबों की पड़ताल की, वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई) के बाद भारत-पाक तनाव के बीच हकीम के साक्षात्कारों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
कब-कब और क्या हुआ?
24 अप्रैल को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से इंटरव्यू में याल्दा ने उनसे खुलवाया कि पाकिस्तान ने वर्षों तक आतंकियों को प्रशिक्षण, फंडिंग और समर्थन दिया है. आसिफ ने यहां तक कहा कि यह 'गंदा काम' पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों (जैसे ब्रिटेन) के कहने पर किया.
इसके बाद 7 मई को उन्होंने पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ से सवाल पूछे कि क्या पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप नहीं हैं? जब उन्होंने इससे इनकार किया, तो याल्दा ने सख्त लहजे में 2018 में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सैन्य मदद रोकने, और परवेज मुशर्रफ, बेनज़ीर भुट्टो जैसे नेताओं के पुराने बयानों का हवाला दिया.
याल्दा हकीम कौन हैं?
जन्म: काबुल, अफगानिस्तान में, लेकिन जल्द ही परिवार के साथ शरणार्थी बनकर ऑस्ट्रेलिया आईं. करियर: BBC वर्ल्ड न्यूज़ की प्रमुख एंकर रहीं और 2023 से Sky News में ‘The World with Yalda Hakim’ नामक शो होस्ट कर रही हैं. वह युद्ध क्षेत्रों (अफगानिस्तान, गाज़ा, इराक) से रिपोर्टिंग, कड़े सवाल और तथ्य-आधारित इंटरव्यू के लिए मशहूर हैं और जानी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, दारी, फारसी, पश्तो भाषा आती है फिलहाल वह अब मंदारिन सीख रही हैं. समाज सेवा: ‘Yalda Hakim Foundation’ के ज़रिए अफगान लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देती हैं.
पाकिस्तान के पत्रकारों पर एक नजर-
पाकिस्तान में कई पत्रकार सरकार और सेना की आलोचना करने पर निशाने पर रहते हैं. इमरान रियाज खान, हामिद मीर, अंसार अब्बासी जैसे नाम अक्सर या तो जेल गए हैं या चैनल से निकाले गए. इनकी तुलना में याल्दा हकीम जैसे अंतरराष्ट्रीय पत्रकार जब पाकिस्तान को सीधे-सीधे घेरते हैं, तो उसका प्रभाव और बड़ा होता है.





