Begin typing your search...

कौन हैं भारतीय मूल की Ruby Dhalla? बन सकती हैं कनाडा की पीएम, रह चुकी हैं हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस

50 वर्षीय रूबी ढल्ला कनाडा की अगली प्रधान मंत्री बनने की रेस शामिल होने के लिए सुर्खियां बटोर रही है. वह साल 2003 में हिंदी फिल्म 'क्यों? किस लिए?' में नजर आई थी और इसके बाद वह 2004 में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थी. रूबी 1993 में मिस इंडिया कनाडा की रनरअप भी रही हैं.

कौन हैं भारतीय मूल की Ruby Dhalla? बन सकती हैं कनाडा की पीएम, रह चुकी हैं हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 Jan 2025 8:36 PM IST

कनाडा की लिबरल पार्टी की भारत मूल की नेता रूबी ढल्ला (Ruby Dhalla) ने हाल ही में पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में भाग लेने और संभावित रूप से कनाडा की अगली प्रधान मंत्री बनने के लिए अपनी बोली की घोषणा की. कनाडा में पंजाब के एक आप्रवासी परिवार में जन्मे, ढल्ला अपनी एक फिल्म के बाद पहली बार 2004 में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थी.

जिस फिल्म का नाम था 'क्यों? किस लिए?' यह एक बॉलीवुड से प्रेरित हिंदी भाषा की फिल्म है. जिसे 2003 में हैमिल्टन, ओंटारियो, कनाडा में कम बजट पर शूट किया गया था. विनोद तलवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म हैमिल्टन सीरियल किलर सुखविंदर ढिल्लों की वास्तविक जीवन की हत्या के मुकदमे पर आधारित है.

ये भी पढ़ें :'लड़कियों का फुटबॉल खेलना गैर-इस्लामी', प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश ने मैच किया रद्द

रह चुकी हैं एक्ट्रेस

हालांकि अब 50 वर्षीय रूबी ढल्ला कनाडा की अगली प्रधान मंत्री बनने की रेस शामिल होने के लिए सुर्खियां बटोर रही है. रूबी ढल्ला ने फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जो 2003 में रिलीज़ हुई थी. 2004 में, वह ब्रैम्पटन, स्प्रिंगडेल के लिए संसद सदस्य के रूप में कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गईं.

मिस इंडिया कनाडा की रही रनरअप

वह 2011 तक इस पद पर रहीं. वह एक मॉडल और होटल व्यवसायी भी रह चुकी हैं. वह 1993 में मिस इंडिया कनाडा कांटेस्ट में रनरअप रहीं. रूबी ढल्ला कंजर्वेटिव नीना ग्रेवाल के साथ कनाडाई संसद के लिए चुनी गई पहली भारतीय मूल की महिलाओं में से एक थीं. वह 2006 और 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए फिर से चुनी गईं, लेकिन 2011 में हार गईं.

14 साल की उम्र से शुरू किया काम

रूबी ढल्ला का जन्म विन्निपेग, मैनिटोबा में पंजाबी आप्रवासी माता-पिता के यहां हुआ था. वह ढल्ला ग्रुप के सीईओ के रूप में भी काम कर रही हैं, जो 'स्वास्थ्य देखभाल', 'रियल एस्टेट' और हॉस्पिटैलिटी' इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है. ढल्ला 14 साल की उम्र से लिबरल पार्टी के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने अपने अडंरग्रेजुएशन के दौरान यूनिवर्सिटी में बायोकैमिस्ट्री की पढाई की और विन्निपेग यूनिवर्सिटी से पोलिटिकल साइंस का अध्ययन करने के लिए आगे बढ़ीं. तीन बार के सांसद, ढल्ला का लक्ष्य कनाडाई राजनीति में नई एनर्जी और नजरिया लाना है. 2004 में कनाडा में संसद सदस्य के रूप में चुने जाने के बाद उन्होंने इतिहास रच दिया, वह सांसद के रूप में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनीं.

अगला लेख