Begin typing your search...

कौन है रंजनी श्रीनिवासन? वीजा रद्द होने के बाद किया सेल्फ डिपोर्ट, हमास का किया था समर्थन

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट कर रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन को हमास समर्थक गतिविधियों के आरोप में अमेरिका छोड़ना पड़ा. होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) ने उनका वीजा रद्द कर दिया, जिसके बाद उन्होंने CBP होम ऐप का इस्तेमाल कर 11 मार्च 2025 को स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ दिया. अमेरिकी सरकार ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया.

कौन है रंजनी श्रीनिवासन? वीजा रद्द होने के बाद किया सेल्फ डिपोर्ट, हमास का किया था समर्थन
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 March 2025 9:42 AM

अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) ने बताया कि भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का का वीजा हमास समर्थक गतिविधियों के आरोप में रद्द किया गया था. अब उसने खुद से अमेरिका छोड़ दिया है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्टरेट कर रही श्रीनिवासन ने CBP होम ऐप का इस्तेमाल कर 11 मार्च 2025 को अमेरिका छोड़ा. अमेरिकी अधिकारियों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया.

यह घटना ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी कॉलेजों में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के चलते विदेशी छात्रों की सख्त जांच हो रही है. इससे पहले, वेस्ट बैंक की छात्रा लेका कोर्डिया को भी वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद अमेरिका में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे 2024 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हमास समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए भी हिरासत में लिया गया था.

DHS ने श्रीनिवासन के सटीक आरोपों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुष्टि की है कि उन्होंने CBP होम ऐप के जरिए सेल्फ डिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी की. अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका में पढ़ने का वीजा एक विशेषाधिकार है, और यदि कोई हिंसा या आतंकवाद का समर्थन करता है, तो उसे इस देश में रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

कौन है रंजनी श्रीनिवासन?

रंजनी श्रीनिवासन एक भारतीय नागरिक हैं, जो कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग में डॉक्टरेट कर रही थीं. वह फुलब्राइट स्कॉलर रह चुकी हैं और उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड प्रिजर्वेशन (GSAPP) से एम.फिल, हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से मास्टर डिग्री और भारत के CEPT विश्वविद्यालय से स्नातक (B.Des.) की डिग्री हासिल की है.

NYU वैगनर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, उनका शोध 'द इवॉल्विंग नेचर ऑफ़ लैंड लेबर रिलेशन्स इन पेरी अर्बन स्टुटोरी टाउन्स इन इंडिया' पर केंद्रित था. उनकी रुचि विकास की राजनीतिक अर्थव्यवस्था, भूमि की स्थानिक राजनीति और श्रम के समाजशास्त्र में रही है. हालांकि, अमेरिकी सरकार ने उनके वीजा रद्द करने के पीछे के सभी कारणों को उजागर नहीं किया है और केवल हमास समर्थन के आरोप को सामने रखा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख