Begin typing your search...

कौन है पाकिस्‍तानी गैंगस्टर शहजाद भाटी जो मिथुन चक्रवर्ती को दे रहा धमकी?

Shahzad Bhatti: दुबई में रहने वाला शहजाद भाटी ने मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देते हुए कहा कि यह कोई फिल्म नहीं है. यह असल जिंदगी है. मैं वीडियो के जरिए लोगों को धमकाता नहीं हूं. भाटी पाकिस्तान का कुख्यात डॉन है जो फिलहाल दुबई में रह रहा है.

कौन है पाकिस्‍तानी गैंगस्टर शहजाद भाटी जो मिथुन चक्रवर्ती को दे रहा धमकी?
X
Shahzad Bhatti threat to Mithun Chakraborty
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 12 Nov 2024 2:17 PM

Shahzad Bhatti threat to Mithun Chakraborty: पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को जान मारने की धमकी दी है. वह मिथुन दादा के कोलकाता में एक राजनीतिक रैली के दौरान दिए गए बयान को लेकर नाराज है. शहजाद भट्टी फिलहाल दुबई में रह रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी साथी और पाकिस्तान में क्राइम का सरगना फारूक खोखर के दाहिने हाथ माने जाने वाले भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती से अपने बयान के लिए माफी मांगने या परिणाम भुगतने की बात कही है.

ऑनलाइन जारी किए गए दो अलग-अलग वीडियो में शहजाद भाटी ने धमकी दी थी. पहले वीडियो में भाटी ने मिथुन चक्रवर्ती से 10-15 दिनों के भीतर माफी मांगने की बात कही और दूसरे वीडियो में भाटी ने मिथुन दादा के भाषण की एक क्लिप को वॉयस-ओवर के साथ चलाया और चेतावनी दी कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें पछताना पड़ सकता है.

शहजाद भाटी ने वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाते हुए कहा, 'यह वीडियो मिथुन के लिए है, जिन्होंने अपने हालिया बयान में कहा था कि वह मुसलमानों को काटकर उनकी जगह पर फेंक देंगे.' मिथुन साहब, मेरी सलाह है कि 10 से 15 दिनों के अंदर माफ़ी मांग लें. यह आपके हित में है और शांति के लिए ज़रूरी है.'

कौन है शहजाद भाटी?

शहजाद भाटी का पाकिस्तान में मर्डर, भूमि विवाद और हथियारों की तस्करी सहित गंभीर अपराधों में शामिल होने का लंबा रिकॉर्ड है. वह फारूक खोखर के साथ मिलकर अमेरिका, कनाडा, दुबई और पाकिस्तान में एक व्यापक नेटवर्क चलाता है. फारूक अपने राजनीतिक प्रभाव के लिए जाना जाता है. एक अन्य कुख्यात व्यक्ति जफर सुपारी के साथ मिलकर एक बड़ा सिंडिकेट भी चलाता है.

शहजाद भाटी ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच शांति समझौते में मध्यस्थता करने का दावा भी किया है. इसके अलावा भाटी ने दुख जताते हुए ये भी कहा, 'उन्होंने हम पर बलूचिस्तान से आतंकवादी होने का आरोप लगाया और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार सप्लायर के तौर पर हमें फंसाया गया.'

भाटी और लॉरेंस बिश्नोई का वायरल वीडियो

करीब चार महीने पहले भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच 17 सेकंड की एक वीडियो कॉल ऑनलाइन वायरल हुआ था, जिसमें बिश्नोई, भाटी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे थे. एन्क्रिप्टेड सिग्नल ऐप पर की गई इस कॉल ने इस तरह की बातचीत का पता लगाने की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए थे. उस दौरान बिश्नोई गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा वाली हिरासत में थे. हालांकि, जेल अधिकारियों ने वीडियो का जेल से कोई संबंध होने से इनकार किया.

अगला लेख