CIA के नए बॉस बन सकते हैं काश पटेल! पढ़िए कौन हैं कश्यप और कैसे बने ट्रंप के खास?
ट्रंप ने अमेरिका चुनाव में जीत हासिल कर ली है. वहीं अब जीत के बाद उनके आगे के प्लान की चर्चा काफी तेज है. इसे लेकर तैयारियां जारी है. इस बीच काश पटेल का नाम सुर्खियां बटौर रहा है. आपको बता दें कि काश पटेल को ट्रंप सरकार में अहम और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद ने अंतिम सप्ताहों में कश्यप पटेल को सीआईए का उप निदेशक नामित करने की योजना बनाई. कश्यप उर्फ काश पटेल का नाता गुजरात से हैं. काश पटेल भारतीय मूल के हैं. साल 1980 में उनका जन्म गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में एक गुजराती परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता भारतीय है, लेकिन पूर्वी अफ्रीका से कनाडा के रास्ते संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बसे थे.
बता दें कि काश पटेल के पिता विमानन फर्म में वित्तीय अधिकारी के रूप में काम करते थे. वहीं उन्होंने अपनी शिक्षा पेस यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल से प्राप्त की.
पब्लिक डिफेंडर बनकर की करियर की शुरुआत
पटेल को जब एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म में नौकरी नहीं मिली तो वह एक पब्लिक डिफेंडर बन गए और न्याय विभाग में शामिल होने से पहले मियामी में स्थानीय और संघीय अदालतों में लगभग नौ साल बिताए. इस दौरान उन्होंने कई जटिल मामलों को सुलझाया है. इनमें हत्या, नार्को ट्रैफिकिंग, फाइनेंशियल क्राइम जैसे मामलें शामिल है.
ट्रंप सरकार में बनाया जा सकाता है CIA चीफ
अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद अब आगे की तैयारी की जा रही है. इस बीच चर्चा है कि ट्रंप अपने सबसे विश्वसनिय और करीबी पर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. हम बात कर रहे हैं काश पटेल की. चर्चा है कि पटेल को ट्रंप अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का चीफ बना या जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस पद पर नियुक्त होने के लिए शीर्ष दावेदार के रूप में उन्हें देखा जा रहा है. बता दें कि काश पटेल का नाम कई ट्रम्प सहयोगियों ने CIA प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए नाम आगे रखा है.
ट्रंप के लिए कुछ भी करने को तैयार
द अटलांटिक की रिपोर्ट के अनुसार काश पटेल वो व्यक्ति हैं, जो ट्रंप के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बता दें, पटेल 2019 में 40 वर्षीय वकील के रूप में तत्कालीन ट्रम्प प्रशासन में शामिल हुए और तेजी से रैंक में ऊपर उठे. वहीं एक कार्यक्रम में ट्रंप ने काश पटेल के लिए एक संदेश जारी करते हुए उन्हें तैयार रहने को कहा था. ट्रंप ने कहा कि "तैयार हो जाओ, 'काश'. वहीं अब जीत के बाद उनके नाम की चर्चा इस कारण भी काफी तेज है.