Begin typing your search...

कैरेबियन ट्रिप से लापता होने वाली भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी कौन? अब तक जांच में क्या-क्या पता चला

कोनांकी को आखिरी बार 6 मार्च को पुंटा काना के रियू रिपब्लिका होटल में बिजली गुल होने के दौरान देखा गया था, जो एक फेमस बीच रिसॉर्ट शहर है. सुदीक्षा को आखिरी बार एक अनंजान व्यक्ति के साथ देखा गया था.

कैरेबियन ट्रिप से लापता होने वाली भारतीय मूल की सुदीक्षा कोनांकी कौन? अब तक जांच में क्या-क्या पता चला
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 March 2025 11:27 AM IST

डोमिनिकन रिपब्लिक की स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप पर गई भारतीय मूल की 20 वर्षीय सुदीक्षा कोनांकी की तलाश तेज हो गई है. जो पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और बायोलॉजिकल साइंस की स्टूडेंट है. वह मूल रूप से भारत की रहने वाली है, जो अपने पांच दोस्तों के साथ स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप पर गई थी और तब से वह लापता है. कोनांकी और पांच अन्य छात्राएं 3 मार्च को डोमिनिकन रिपब्लिक पहुंचीं थी.

कोनांकी को आखिरी बार 6 मार्च को पुंटा काना के रियू रिपब्लिका होटल में बिजली गुल होने के दौरान देखा गया था, जो एक फेमस बीच रिसॉर्ट शहर है. डोमिनिकन पुलिस उन लोगों से फिर से पूछताछ कर रही है जो उस सुबह होटल के सामने बीच पर उसके साथ थे. होटल कर्मचारियों के मुताबिक, उसे उस वक्त गायब पाया गया जब होटल में पावर कट हुआ जिसके कारण कई मेहमान सी-साइट की तरफ चले गए.

माता-पिता ने की विस्तृत जांच की मांग

भारतीय मूल की अमेरिका की स्थायी निवासी सुदीक्षा कोनांकी, वाशिंगटन डीसी के उपनगर चैंटिली, वर्जीनिया में रहती हैं. उनके माता-पिता, सुब्बारायडू और श्रीदेवी कोनांकी ने उनके लापता होने की विस्तृत जांच की मांग की है. इस बीच, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा कि वे कोनांकी परिवार और वर्जीनिया के अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा खोज प्रयासों में अपना सहयोग देने की पेशकश कर रहे हैं.

दोस्तों के पास छोड़ गई फोन

हालांकि एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि सुदीक्षा कोनांकी अपने होटल के पास समुद्र तट पर सुबह होने से पहले ही गायब हो गई थी. कोनांकी परिवार जो अपनी बेटी के लापता होने से परेशान हैं उनके मुताबिक सुदीक्षा हमेशा अपना फोन अपने साथ रखती थी, लेकिन उस दिन उसने अपना फोन और पर्स अपने दोस्तों के पास छोड़ दिया था.

सरकारी एजेंसियां उसे खोज रही है

डोमिनिकन राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने अपनी वीकली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्थिति को संबोधित करते हुए कहा, 'हम परेशान और सभी सरकारी एजेंसियां ​​उसे खोज कर रही हैं. उन्होंने एक गवाह से मिली न्यू अपडेट को शेयर किया, जिसमें रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि सुदीक्षा कोनांकी हो सकता है कि समुद्री लहरों के हादसे का शिकार हो गई हो और वह डूब गई हो. क्योंकि अक्सर वहां ऐसा होता रहता है.'

एक अज्ञात के साथ दिखी आखिरी बार

डोमिनिकन न्यूज़ आउटलेट नोटिशियस एसआईएन ने सीसीटीवी फुटेज मिलने की सूचना दी. जो सुदीक्षा के लापता होने से पहले का है लेकिन इस फुटेज से यह स्पष्ट नहीं है कि यह फुटेज शाम का है या सुबह का. हालांकि फुटेज में सुदीक्षा को आखिरी बार एक अज्ञात व्यक्ति के साथ देखा गया. वह वाइट शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. उनके साथ अन्य दोस्त भी हैं. उस रात वह और उसके दोस्त सुबह 3 बजे तक रिसॉर्ट डिस्को में पार्टी करते रहे और एक घंटे बाद बीच पर चले गए. सुबह 5:50 बजे तक सुदीक्षा के ज़्यादातर दोस्त चले गए थे और वह आयोवा के 24 वर्षीय पर्यटक जोशुआ स्टीवन रीबे के साथ अकेली रह गई थी. माना जाता है कि रीबे ने ही सुदीक्षा को आखिरी बार देखा था.

तीन बार बदला बयान

हालांकि सुदीक्षा के साथ आखिरी बार दिखे 24 वर्षीय पर्यटक जोशुआ स्टीवन रीबे ने अब तीन बार अपना बयान बदला है. पहले बयान में उसने सुदीक्षा के साथ सर्फिंग करने की बात कही. जिसके दौरान उनकी तरफ उलटी लहर जोरदार आई. लेकिन वह दोनों सुरक्षित बाहर आ गए और सुदीक्षा भी ठीक थी. दूसरी बार में उसने कहा कि तेज समुद्री लहरें आने की वजह वह सर्फिंग में बेहोश हो गए और उन्होंने आखिरी बार सुदीक्षा को गहरे पानी में देखा. तीसरे बयान में रीबे ने कहा कि सुदीक्षा को उन्होंने आखिरी बार समुद्र तट पर टहलते हुए देखा था.

नहीं मिला कोई कपड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक समुद्र तट पर सुदीक्षा का कपड़ा मिला. जिससे अनुमान है कि वह समुद्री लहरों का शिकार हो गई है. इस बीच, नागरिक सुरक्षा निदेशक जुआन सलास ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि कोनांकी के कपड़े मिल गए हैं, उन्होंने एल नुएवो डियारियो को बताया कि ये रिपोर्ट झूठी हैं. उन्होंने कहा है कि जांच कर उनकी टीम को किसी तरह का कोई कपड़ा नहीं मिला है. अबिनादर ने देश की पर्यटन सुरक्षा का बचाव करते हुए कहा कि हर साल 11 मिलियन से ज्यादा ट्यूरिस्ट वहां घूमने आते हैं और न्यूनतम दुर्घटनाएं होती हैं. डोमिनिकन पुलिस उन लोगों से फिर से पूछताछ कर रही है जो सुदीक्षा कोनांकी के लापता होने से पहले उसके साथ थे. इन्वेस्टिगेटर आइलैंड के पूर्वी तट के पानी में तलाशी के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

India News
अगला लेख