Sunita Williams को स्पेस से वापस लाने की कोशिश नाकाम! SpaceX रॉकेट में लॉन्चिंग से पहले आई खराबी
SpaceX Delays ISS Mission: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से स्पेस में फंसे हुए हैं. दोनों 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल में तकनीकी खराबी आने के बाद वहीं फंस गए. उन्हें वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. गुरुवार को कंपनी फिर ने रॉकेट को लॉन्च करने की कोशिश कर सकती है.

SpaceX:अंतरिक्ष की यात्रा पर गईं सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से वहां फंसी हुई हैं. उन्हें वापस लाने के लिए बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच बुरी खबर सामने आई है. अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. अब बुधवार को रॉकेट के लॉन्चपैड में आखिरी समय पर तकनीकी खराबी की वजह से स्पेसएक्स ने क्रू-10 को रद्द कर दिया गया.
स्पेसएक्स ने क्रू-10 के अंतरिक्ष में भेजने से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ सकते हैं. इन चार अंतरिक्ष यात्रियों को सुनीता और बुच की जगह वहां भेजा जाना था, तभी वो वापस आते. बता दें कि उड़ान भरने के चार घंटे पहले ही तकनीकी समस्या आ गई थी.
आखिरी समय पर बिगड़ा काम
क्रू-10 को स्पेस में भेजने के लिए स्पेसएक्स रॉकेट को केप कैनावेरल में सेंटर पर भेजना था. इसे 7.48 पर ईटी पर लॉन्च होने वाला था. इसमें चार सदस्य शामिल थे, एक अमेरिकी अंतरिक्षयात्री, एक जापान और एक रूस का अंतरिक्ष यात्री. यह अंतरिक्ष में फंसे यात्री की जगह लेते और उन्हें वापस धरती पर भेजा जाता. आपको बता दें कि क्रू-10 को 26 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव करने का फैसला किया गया और बुधवार को लॉन्च करने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार 13 मार्च को स्पेसएक्स दोबारा से रॉकेट को लॉन्च करने का प्रयास कर सकती है. अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद, अमेरिका, जापान और रूस के यात्री विल्मोर और विलियम्स की जगह लेंगे. दोनों 8 दिन से लिए स्पेस में गए थे, लेकिन बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल के पारगमन में बड़ी खराबी आने के बाद दोनों पायलटों को अंतरिक्ष स्टेशन में लंबे समय तक रहना पड़ा.
स्पेस में सुनीता और बुच का हाल
स्पेस में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 महीने से फंसे हुए हैं. उन्हें लगातार वहां रहने में समस्या हो रही है. वह परिवार से इतने दिनों तक दूर हैं, जिससे सभी परेशान हैं. दोनों यात्री जून में बोइंग के स्टारलाइनर का परीक्षण करने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे. तकनीकी खराबी से वह स्पेस में फंस गए. फिर नासा ने स्पेसएक्स कैप्सूल पर उनकी वापसी की व्यवस्था की.