Begin typing your search...

कौन है Harry Sisson? जिस पर लगा महिलाओं को गुमराह कर न्यूड्स मांगने का आरोप, क्या है टिकटॉकर का बाइडन से कनेक्शन

23 साल के टिकटॉकर हैरी सिसन पर कई महिलाओं ने कई आरोप लगाए हैं. हैरी डेमोक्रेटिक पार्टी को सपोर्ट करते हैं. वह आयरिश सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके टिकटॉक पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब हैरी पर कम से कम 11 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने झूठ बोला है कि वह सिर्फ एक इंसान के साथ रिश्ते में है. इसके बाद उन पर न्यूड फोटोज भेजने का दबाव भी डाला.

कौन है Harry Sisson?  जिस पर लगा महिलाओं को गुमराह कर न्यूड्स मांगने का आरोप, क्या है टिकटॉकर का बाइडन से कनेक्शन
X
( Image Source:  Instagram/harryjsisson )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 March 2025 12:08 PM IST

हैरी सिसन अपने प्रो-डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल कंटेंट के लिए फेमस हैं. वह सिर्फ 23 साल के हैं, जो मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसर हैरी पर कुछ महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अब हैरी पर कम से कम 11 महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने झूठ बोला है कि वह सिर्फ उनके साथ रिश्ते में है. इसके बाद उन पर न्यूड फोटोज भेजने का दबाव भी डाला.

क्या है मामला?

दरअसल कार्ली होश नाम की एक महिला ने कथित तौर पर हैरी के स्नैपचैट पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा है 'अभी मैं एक्सक्लूसिविटी नहीं कर सकती. कार्ली ने एक वायरल टिकटॉक वीडियो में आगे आरोप लगाया कि उसे प्राइवेट बातों में गुमराह किया गया था, जिसके दौरान उसने सिसन के साथ न्यूड फोटोज शेयर की. साथ ही, महिला ने यह भी दावा किया कि आयरिश स्टार ने उसे 'वाइफ़ी मटेरियल' कहा, लेकिन बाद में छह महीने की बातचीत के बाद उसे बताया कि वह कुछ सीरियस नहीं चाहता है. इसके कारण दोनों में नोकझोंक हुई. वहीं, दूसरी महिला हन्नाह ने कहा कि वह 18 साल की उम्र से सिसन को जानती है. साथ ही, हन्नाह ने उस पर हिंसक व्यवहार का आरोप लगाया.

कौन हैं हैरी सिसन?

हैरी सिसन ने 2020 में अपनी पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट करना शुरू किया था. अभी वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं. हैरी डेमोक्रेटिक पार्टी को सपोर्ट करते हैं. वह आयरिश सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके टिकटॉक पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी प्रोफाइल में एक्स राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडन के साथ पोस्ट है.

बाइडन का ले चुके हैं इंटरव्यू

2024 के चुनाव से ठीक पहले हैरी सिसन का इंफ्लुएंस इतना बढ़ गया था कि मई में उन्होंने जा बाइडन का इंटरव्यू लिया था. इसके बाद से उन्होंने ट्रम्प विरोधी पोस्ट शेयर करना और कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ का सपोर्ट करना जारी रखा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख