Begin typing your search...

कौन हैं कैरोलिन लेविट? कभी थी ट्रम्प की कैंपेन स्पोकपर्सन, अब व्हाइट हाउस में नई जिम्मेदारी

Karoline Leavitt: डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने 2024 के अभियान प्रवक्ता कैरोलिन लेविट को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस प्रेस सचिव नियुक्त किया है. 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट ने पहले ट्रम्प के पहले प्रशासन में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम किया था.

कौन हैं कैरोलिन लेविट? कभी थी ट्रम्प की कैंपेन स्पोकपर्सन, अब व्हाइट हाउस में नई जिम्मेदारी
X
Karoline Leavitt
( Image Source:  x.com/RogerJStoneJr )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 16 Nov 2024 8:59 AM

Karoline Leavitt: राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प अपनी मजबूत टीम बना रहे हैं. उन्होंने अपने कैंपेन के समय सबसे सबसे प्रभावी स्पोकपर्सन रही कैरोलिन लेविट को नई जिम्मेदारी दी है. ट्रम्प ने 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस प्रेस सचिव नियुक्त किया है.

ट्रम्प ने कहा, 'कैरोलिन स्मार्ट, सख्त हैं और उन्होंने खुद को बेहद प्रभावी कम्युनिकेटर साबित किया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि वह मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और अमेरिकी लोगों तक हमारे मैसेज पहुंचाने में मदद करेंगी, ताकि हम अमेरिका को फिर से महान बना सकें.'

चुनाव से पहले मां बनी कैरोलिन लेविट

कैरोलिन लेविट ने ट्रम्प के अभियान के दौरान उनके राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में काम किया और चुनाव से पहले जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. 27 वर्षीय कैरोलिन की नियुक्ति डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवा करने से लेकर दूसरे कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव बनने तक का सफर है.

कैरोलिन लेविट कौन हैं?

कैरोलिन लेविट न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी हैं, जिन्होंने 2017 से 2021 तक ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम किया है. ट्रम्प की 2020 में जो बाइडेन से हार के बाद कैरोलिन ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक के लिए संचार निदेशक के रूप में काम किया, जो ट्रम्प की ओर से संयुक्त राष्ट्र राजदूत के लिए चुनी गई थीं.

उन्होंने 2022 में न्यू हैम्पशायर हाउस सीट के लिए चुनाव लड़ा और डेमोक्रेट क्रिस पप्पस से हारने से पहले रिपब्लिकन प्राइमरी जीती, लेकिन इस अनुभव ने उनके पब्लिक स्पीकिंग के कौशल को और निखारा, कैरोलिन फिर ट्रम्प के कार्यक्षेत्र में लौट आईं, उनके 2024 के अभियान और संक्रमण टीम के लिए संचार का नेतृत्व किया. इस बीच बाइडेन प्रशासन ने दो प्रेस सचिव देखे हैं: जेन साकी और कराइन जीन-पियरे.

अगला लेख