Begin typing your search...

कौन हैं एप्पल AI के नए वाइस प्रेसिडेंट अमर सुब्रमण्या? एआई टेक में कंपनी को बना पाएंगे सिरमौर!

Apple Siri 2.0: अमर सुब्रमण्या एक ऐसे AI विशेषज्ञ हैं, जिनकी प्रोफाइल बैंगलोर यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग, वाशिंगटन विश्वविद्यालय से PhD, फिर IBM, Microsoft Research, Google और Microsoft में लंबा अनुभव है. उनकी इस काबिलियत को देखते हुए Apple के लिए ने उन्हें नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है.

कौन हैं एप्पल AI के नए वाइस प्रेसिडेंट अमर सुब्रमण्या? एआई टेक में कंपनी को बना पाएंगे सिरमौर!
X
( Image Source:  Wallence.P @wallencepang )

Amar Subramanya Apple AI VP: दुनिया भर में टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का कोई तोड़ नहीं है. खासकर मोबाइल और कंप्यूटर में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और सिक्योरिटी के मामले में पूरी दुनिया एप्पल का लोहा मानती है. अब उसी ने भारतीय एआई AI विशेषज्ञ अमर सुब्रमण्या को अपना वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) नियुक्त किया है. सुब्रमण्या, वे जॉन जियान्नांद्रिया का स्थान लेंगे, जो 2026 के मार्च के आसपास रिटायर हो रहे हैं. जानिए, गूगल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट में अपनी इंजीनियरिंग क्षमता का लोह मनवा चुके अमर सुब्रमण्या के बारे में सब कुछ.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मार्च में कार्यभार आधिकारिक रूप से संभालने के बाद अमर सुब्रमण्या Siri के पर्सनलाइजेशन और मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज के साथ-साथ मशीन लर्निंग रिसर्च तथा AI सेफ्टी एंड इवैल्यूएशन जैसे क्रिटिकल एरियाज पर काम करेंगे.

दाअसल, एप्पल अब अपनी एआई रणनीति पर अमल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस बदलाव को लेकर टेक इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से Bachelor of Engineering (Electrical & Electronics) करने के बाद अमेरिका के University of Washington से PhD in Computer Science का शोध पूरा किया.

करियर

  • PhD के दौरान और बाद में उन्होंने पहले IBM में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. इसके बाद वे माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च में विजिटिंग रिसर्चर रहे, जहां उन्होंने मल्टी-सेंसरी फ्यूजन, स्पीच रिकग्निशन, स्पीकर वेरिफिकेशन जैसे क्षेत्रों पर काम किया.
  • अमर सुब्रमण्या ने Google में करीब 16 साल काम किया. वहां उन्होंने शुरुआत रिसर्च साइंटिस्ट की भूमिका में की, फिर प्रिंसिपल इंजीनियर और बाद में इंजीनियरिंग लीड (VP of Engineering) बने.
  • Google में ही वे प्रमुख रूप से Gemini Assistant (Google का AI असिस्टेंट) के इंजीनियरिंग हेड थे.
  • 2025 में Google छोड़कर वे कुछ समय के लिए Microsoft में शामिल हुए, जहां उन्होंने Corporate Vice President of AI की भूमिका निभाई.
  • अब अमर सुब्रमण्या ऐप्पल में वाइस प्रेसिडेंट ऑफ AI की जिम्मेदारी मिली है. वह Apple की एआई टीम की अगुवाई करेंगे. वह कंपनी के सॉफ़्टवेयर प्रमुख Craig Federighi को रिपोर्ट करेंगे

अमर की जिम्मेदारियां

Foundation Models (एप्पल के AI मॉडल) का विकास और देखरेख. मशीन-लर्निंग (ML) रिसर्च और नई AI तकनीकों पर काम करना. AI सेफ्टी और एवैल्यूएशन — यानी AI का सुरक्षित और भरोसेमंद रूप सुनिश्चित करना. इसका मतलब है कि ऐप्पल अब AI को अपने अगले बड़े रणनीतिक स्तंभ के रूप में देख रहा है. खासकर तब, जब AI फीचर्स, Siri आदि में सुधार और आधुनिक AI समेकन की मांग बढ़ी है.

नियुक्ति को क्यों दी जा रही अहमियत

अमर सुब्रमण्या के पास रिसर्च + प्रोडक्ट इंजीनियरिंग में गहरी तकनीकी विशेषज्ञता है. Google और Microsoft दोनों में उनके अनुभव ने साबित किया है कि वे बड़े पैमाने पर AI को व्यावसायिक उत्पादों में बदल सकते हैं. इस नियुक्ति से यह संकेत मिलता है कि ऐप्पल अब AI में तेजी लाने और संभवतः अपने प्रोडक्ट्स (जैसे Siri, AI-assisted फीचर्स) को बढ़ाने की दिशा में गंभीर है.

भारत के लिए भी यह गर्व की बात है, क्योंकि एक भारतीय मूल के AI वैज्ञानिक को विश्व की शीर्ष तकनीकी कंपनी में इतना बड़ा दायित्व मिला है. उनकी नियुक्ति न सिर्फ Apple के लिए बल्कि भारतीय टेक इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.

टेक न्यूज़
अगला लेख