क्या है DOGE, एलन मस्क से किस चमत्कार की उम्मीद कर रहे डोनाल्ड ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की सत्ता में वापस आने के बाद नए विभाग को बनाने की घोषणा कर दी है. इस विभाग का नाम सरकारी दक्षता विभाग यानी 'DOGE' है. इस विभाग के तहत एलन मस्क और रामास्वामी का मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करना है. यह देश की आजादी की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए खास तोहफा है.

Trump 2.0: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने करीबी दोस्त एलन मस्क को नई सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ट्रम्प ने नई सरकार में नए विंग को जोड़ा है और इसकी जिम्मेदारी एलन मस्क और विवेक रामास्वामी सौंपी है.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की सत्ता में वापस आने के बाद नए विभाग को बनाने की घोषणा कर दी है. इस विभाग का नाम सरकारी दक्षता विभाग यानी 'DOGE' है. ट्रम्प के मुताबिक इस विभाग के तहत एलन मस्क और रामास्वामी का मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करना है. यह डिपार्टमेंट अमेरिकी सरकार का एक नया विंग है.
क्या है 'DOGE'?
सरकारी दक्षता विभाग यानी 'DOGE' एक नया विंग है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस विभाग में मस्क की स्थिति उनके लिए हितों के टकराव का प्रतिनिधित्व कर सकती है क्योंकि टेस्ला और स्पेसएक्स सहित वह जिन कंपनियों को चलाते हैं, उनके पास अरबों डॉलर के संघीय अनुबंध हैं. उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन कर क्रेडिट और बुनियादी ढांचे के निवेश सहित संघीय खर्च से लाभ हुआ है. ट्रम्प ने इस विभाग को द मैनहट्टन प्रोजेक्ट बताया है और कहा कि इससे 4 जुलाई, 2025 तक पूरी संघीय ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव आएंगे. इससे सरकार में नौकरशाही कम होगी. यह देश की आजादी की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए खास तोहफा है.
क्या है डिपार्टमेंट का एजेंडा?
'DOGE' कैसे काम करेगा फिलहाल इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ट्रम्प के अनुसार, इस विभाग के तहत मस्क और रामास्वामी का मिशन सरकारी नौकरशाही को खत्म करने का प्रयास करेंगे. डिपार्टमेंट का उद्देश्य अतिरिक्त नियमों को कम करना. व्यर्थ व्यय में कटौती करना और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करना होगा. डिपार्टमेंट सभी एजेंसियों के कामकाज और अन्य चीजों का आकलन कर उसमें आवश्यक बदलाव करेगा. जरूरत के अनुसार नई चीजों को भी शुरू किया जाएगा.
ट्रम्प और मस्क की दोस्ती
डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प का खुलकर समर्थन किया. हाल में मस्क ट्रम्प की जीत के जश्न में भी शामिल हुए थे. चुनाव नतीजे आने के बाद ट्रम्प ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है. उन्होंने दो सप्ताह तक मेरे साथ प्रचार किया. इस दौरान मैंने उनके अंतरिक्ष में भेजे गए उनके रॉकेट के बारे में पूछा. मैं मस्क से बहुत प्यार करता हूं, वह बहुत अच्छे इंसान हैं.