Begin typing your search...

मादुरो को घर से उठा लिया, नाम सुनते ही कांप उठती है दुश्मनों की रूह... जानिए अमेरिका की खतरनाक यूनिट डेल्टा फोर्स के बारे में

अमेरिका ने वेनेजुएला में एक गोपनीय सैन्य ऑपरेशन कर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में ले लिया. इस मिशन को अंजाम दिया अमेरिका की सबसे एलीट स्पेशल फोर्स, डेल्टा फोर्स ने... डेल्टा फोर्स आतंकवाद विरोधी, बंधक बचाव और हाई-वैल्यू टारगेट ऑपरेशन में माहिर है. इसकी ट्रेनिंग और चयन प्रक्रिया दुनिया की सबसे कठिन मानी जाती है.

मादुरो को घर से उठा लिया, नाम सुनते ही कांप उठती है दुश्मनों की रूह... जानिए अमेरिका की खतरनाक यूनिट डेल्टा फोर्स के बारे में
X
( Image Source:  Sora_ AI )

What is Delta Force: अमेरिका ने वेनेजुएला में एक बड़े और हाई-प्रोफाइल सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि इस ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया. इस कार्रवाई के दौरान राजधानी कराकास समेत कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे यह साफ हो गया कि अमेरिकी सेना ने रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बेहद गोपनीय और जोखिम भरे मिशन को अंजाम दिया अमेरिका की सबसे खतरनाक और एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट-डेल्टा फोर्स ने... यह यूनिट केवल उन्हीं ऑपरेशनों में उतारी जाती है, जहां मिशन की असफलता का कोई विकल्प नहीं होता.

क्या है डेल्टा फोर्स?

डेल्टा फोर्स की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी. इसका मुख्यालय नॉर्थ कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग में स्थित है. यह यूनिट आधिकारिक तौर पर 1st Special Forces Operational Detachment–Delta (1st SFOD-D) के नाम से जानी जाती है और अमेरिकी आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कमांड के तहत काम करती है. इसकी जवाबदेही सीधे जॉइंट स्पेशल ऑपरेशंस कमांड (JSOC) को होती है.

डेल्टा फोर्स की संरचना ब्रिटेन की मशहूर स्पेशल फोर्स SAS (Special Air Service) से प्रेरित है. इसके संस्थापक कर्नल चार्ल्स बेकविथ ने SAS के साथ काम करने के बाद इस यूनिट की नींव रखी थी. अपनी गोपनीयता के चलते इसे अलग-अलग नामों, जैसे Combat Applications Group (CAG) और Army Compartmented Elements (ACE)—से भी जाना जाता रहा है.

डेल्टा फोर्स का काम क्या है?

डेल्टा फोर्स का मुख्य काम आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, बंधक मुक्त कराना, हाई-वैल्यू टारगेट को पकड़ना या खत्म करना और स्पेशल रिकॉनिसेंस करना है। इसके कमांडो क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट, स्नाइपिंग, विस्फोटक, गुप्त एंट्री और हाई-प्रोफाइल लोगों की सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित होते हैं. ये कमांडो हवाई जहाज, ट्रेन, जहाज और चलती गाड़ियों तक में ऑपरेशन को अंजाम देने में माहिर होते हैं, जिससे वे किसी भी माहौल में दुश्मन पर काबू पा सकें.

डेल्टा फोर्स की संरचना

डेल्टा फोर्स को चार मुख्य स्क्वॉड्रन में बांटा गया है. हर स्क्वॉड्रन में तीन ट्रूप्स होते हैं,

  • रिकी/स्नाइपर ट्रूप (खुफिया जानकारी और स्नाइपिंग मिशन)
  • दो डायरेक्ट एक्शन/असॉल्ट ट्रूप (रेड, हमले और हाई-रिस्क मिशन)

कौन-कौन से बड़े ऑपरेशन कर चुकी है डेल्टा फोर्स?

डेल्टा फोर्स के ज़्यादातर मिशन आज भी सीक्रेट हैं, लेकिन कुछ ऑपरेशन इतिहास में दर्ज हो चुके हैं. इनमें ऑपरेशन गॉथिक सर्पेंट (सोमालिया), ऑपरेशन अर्जेंट फ्यूरी (ग्रेनेडा), इराक में बंधक बचाव अभियान, ओसामा बिन लादेन की तलाश, और ISIS चीफ अबू बकर अल-बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन शामिल हैं.

डेल्टा फोर्स में कौन जा सकता है?

डेल्टा फोर्स में भर्ती बेहद सीमित और कठिन होती है। आमतौर पर यूएस आर्मी के ग्रीन बेरेट्स और 75th रेंजर रेजिमेंट से सैनिक चुने जाते हैं। चयन प्रक्रिया 3–4 हफ्ते चलती है, जिसमें 18 मील की नाइट मार्च से लेकर 40 मील के खतरनाक पहाड़ी मार्च जैसे टेस्ट शामिल होते हैं. इन कठिन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को छह महीने के ऑपरेटर ट्रेनिंग कोर्स (OTC) से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद वे दुनिया के सबसे खतरनाक मिशनों के लिए तैयार माने जाते हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख