Begin typing your search...

कैसा दिखता है 5 मिलियन डॉलर का गोल्डन कार्ड? डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई पहली झलक | Video

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया 5 मिलियन डॉलर का गोल्ड कार्ड पेश किया है, जो अमीर विदेशी नागरिकों को अमेरिका में स्थायी निवास और नागरिकता का रास्ता देगा. यह योजना EB-5 वीज़ा की जगह लेगी और निवेशकों को विशेष रेजिडेंसी लाभ देगी. ट्रंप ने दावा किया कि इससे अरबों डॉलर का राजस्व आएगा और राष्ट्रीय कर्ज कम करने में मदद मिलेगी.

कैसा दिखता है 5 मिलियन डॉलर का गोल्डन कार्ड? डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई पहली झलक | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 4 April 2025 9:17 AM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक नया और चर्चा में रहने वाला गोल्ड कार्ड लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) रखी गई है. ट्रंप ने खुद यह कार्ड मीडिया के सामने दिखाते हुए कहा कि यह कार्ड 'दो हफ्ते से भी कम समय में' उपलब्ध होगा. जब उनसे पूछा गया कि इसका पहला खरीदार कौन होगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं खुद पहला खरीदार हूं."

ट्रंप का यह गोल्ड कार्ड उन अमीर विदेशी नागरिकों के लिए पेश किया गया है जो अमेरिका में स्थायी निवास और नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं. फरवरी 2025 में शुरू की गई इस योजना के पीछे ट्रंप का मकसद अमेरिका में बड़े पैमाने पर राजस्व जुटाना और राष्ट्रीय कर्ज को कम करना है. उन्होंने इसे 'ग्रीन कार्ड से कहीं ज्यादा बढ़िया और विशेष' बताते हुए कहा कि यह खासतौर पर अत्यंत धनी या असाधारण प्रतिभा वाले लोगों के लिए है.

EB-5 वीजा को करेंगे रिप्लेस

इस योजना को मौजूदा EB-5 वीजा कार्यक्रम की जगह लाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. EB-5 वीजा, जिसे 1990 में शुरू किया गया था, के तहत कोई भी विदेशी नागरिक अमेरिका में किसी व्यवसाय में कम से कम 1 मिलियन डॉलर या आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में 800,000 डॉलर निवेश करके ग्रीन कार्ड प्राप्त कर सकता था. इस वीज़ा के तहत साल 2024 में 4,500 से अधिक लोगों को अमेरिका में प्रवेश दिया गया था.

अमीरों को मिलेगी सुविधा

हालांकि, EB-5 योजना को वर्षों से धोखाधड़ी और जटिल प्रक्रियाओं के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. ट्रंप प्रशासन ने नई योजना के ज़रिए निवेश की न्यूनतम राशि को बढ़ाकर उच्च-मूल्य वाले व्यक्तियों को आकर्षित करने की कोशिश की है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी अधिक पारदर्शी और सरल बनाने पर ज़ोर दिया गया है ताकि दुरुपयोग की संभावनाओं को कम किया जा सके.

जल्द मिलेगी नागरिकता

फिलहाल इस गोल्ड कार्ड योजना के ज़रिए अमेरिका में रहने, काम करने और अंततः नागरिकता पाने का रास्ता खुलता है, लेकिन इसकी प्रक्रियात्मक डिटेल्स और समय सीमा अभी सामने नहीं आई है. फिर भी ट्रंप के इस नए प्रयास को अमेरिका की इकोनॉमी को ऊपरी स्तर पर सहारा देने वाली योजना के तौर पर देखा जा रहा है, जो वैश्विक अमीरों को लुभाने की एक नई रणनीति हो सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख