क्या है हमास और इजरायल समझौता, जिसे लेकर अब नाराज हुए PM नेतन्याहू के मंत्री?
फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम के लिए कैदियों की रिहाई के ड्राफ्ट एग्रीमेंट को स्वीकार कर लिया है. यानी ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये विवाद जल्द ही पूरी तरह खत्म हो सकता है. इजराइल के उप विदेश मंत्री ने कहा कि देश हमास के साथ लंबे समय से युद्धविराम की बातचीत के बीच "अगले कुछ घंटों में अच्छी खबर" की उम्मीद कर रहा है.

Hamas-Gaza Agreement: हमास और इजरायल के बीच गाजा में पिछले एक साल से युद्ध हो रहा है. दोनों देशों की ओर से किए हमले में सैंकड़ों लोगों की जान चली गई. अब खबर सामने आई है कि फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम के लिए कैदियों की रिहाई के ड्राफ्ट एग्रीमेंट को स्वीकार कर लिया है. यानी ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये विवाद जल्द ही पूरी तरह खत्म हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के उप विदेश मंत्री ने कहा कि देश हमास के साथ लंबे समय से युद्धविराम की बातचीत के बीच "अगले कुछ घंटों में अच्छी खबर" की उम्मीद कर रहा है. इस बीच दोनों पक्षों के बीच कतर ने कहा कि वार्ता अभी भी किसी समझौते पर पहुंचने के "सबसे करीबी बिंदु" पर है. हालांकि इजरायली पीएम ने नेतन्याहू के मंत्री इस हमास के साथ डील को लेकर नाराज नजर आए.
क्यों नाराज हैं मंत्री?
रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने इजरायली कैदियों की रिहाई वाले समझौते को स्वीकार कर लिया. इस डील से नेतन्याहू की इस कदम से नाराज हैं और इस्तीफे की धमकी दे रहे हैं. देश के पुलिस मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने मंगलवार को इस्तीफे देने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि 'अगर पीएम नेतन्याहू कतर में गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए राजी होते हैं तो वह उनकी सरकार से इस्तीफा दे देंगे.' 'इतामार ने इसे हमास के सामने सरेंडर बताया है. इस जंग में 400 से अधिक इजरायली सैनिक मारे गए और मैं कोशिश कर रहा हूं कि उनकी दहादत व्यर्थ न जाएं.' वहीं वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने भी इस समझौते पर आपत्ति जताई. सूत्रों का कहना है कि इजरायल के ज्यादातर मंत्री ही इस समझौते के खिलाफ है.
हमास-इजरायल के बीच समझौता
जानकारी के अनुसार, गाजा में युद्धविराम के लिए हमास और इजरायल के बीच समझौता हुआ है. यह बातचीत अपने आखिरी चरण में है जल्दी ही उस पर गुड न्यूज आ सकती है. इस बारे में कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि 'गाजा युद्ध विराम समझौते में बाधा बन रहे प्रमुख मुद्दों को अब सुलझा लिया गया है, जिससे समझौता पहले से कहीं अधिक निकट पहुंच गया है.'
वहीं एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि प्रगति हुई है, लेकिन विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अंतिम मंजूरी के लिए योजना को इज़रायली कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा. अमेरिका, मिस्र और कतर पिछले एक साल से 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. गाजा में अभी भी लगभग 100 इजरायली कैद हैं तथा सेना का मानना है कि उनमें से कम से कम एक तिहाई मर चुके हैं.
इन शर्तों पर हुआ समझौता
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कहा कि गाजा में युद्धविराम और हमास की कैद से इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए चल रही बातचीत सफल होने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते के पहले दिन हमास तीन बंधकों को रिहा करेगा. इसके बाद इजरायल आबादी वाले इलाकों से अपनी सेना हटाना शुरू करेगा. इस प्रक्रिया के 7 दिन बाद हमास 4 और कैदियों को रिहा कर देगा और इजरायल दक्षिणी इलाकों से लोगों को उत्तर में लौटने की परमिशन देगा.