Begin typing your search...

Reel बनाने के चक्कर में ट्रेन से गिरी चीनी महिला, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

लोगों में रील बनाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. वीडियो बनाने के चक्कर में अक्सर लोग अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं.

Reel बनाने के चक्कर में ट्रेन से गिरी चीनी महिला, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
X
( Image Source:  X- Daily Sherlock )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Dec 2024 10:55 PM IST

आजकल सेल्फी लेना, रील बनाना और व्लॉग बनाना बेहद आम बात हो गई है. अक्सर लोग वायरल होने की कोशिश में किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं, कई बार इन हरकतों के कारण दूसरे की भी जान जोखिम में पड़ जाती है.

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे ही एक वीडियो में एक ट्रैवलर का खौफनाक मंजर कैद हुआ है, जिसमें वीडियो बनाने के लिए ट्रेन के डिब्बे से बाहर लटक रही थी. इसके बाद जो हुआ वह देख आपका दिल दहल जाएगा.

श्रीलंका की ट्रेन में हुआ हादसा

द सन के मुताबिक, यह घटना 7 दिसबंर को श्रीलंका में एक ट्रेन में हुई. यह चीनी ट्रैवलर रेलिंग को पकड़कर डिब्बे से बाहर झुकी हुई थी, तभी कुछ पेड़ों की टहनियों से उसका सिर टकरा गया. वीडियो में वह ट्रेन से गिरते समय घबराहट में अपने हाथ हिलाती हुई दिखाई दे रही है.

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "श्रीलंका की कोस्टल रेलवे लाइन पर ट्रैवलर करते समय एक चीनी पर्यटक के साथ दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करते समय पेड़ की टहनी से टकराने के बाद वह ट्रेन से गिर गई.

महिला को नहीं आई चोट

द सन के अनुसार, जब ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी, तो कुछ साथी ट्रैवलर महिला की मदद करने के लिए दुर्घटनास्थल पर वापस आए. पुलिस ने बताया है कि महिला को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. लोकल पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों को हर समय अपने आस-पास के माहौल पर ध्यान देने को कहा. साथ ही, उन्होंने लोगों से सुरक्षा सावधानियों का पालन करने के लिए भी कहा है. वह एक झाड़ी पर गिर गई और गिरने से बच गई. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "सौभाग्य से वह एक झाड़ी पर गिरी, जिससे उसे चोट नहीं आई है.

'यह बेवकूफी है'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई यूजर महिला की आलोचना कर रहे हैं कि उसने सिर्फ़ एक रील के लिए खुद को खतरे में डाला. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "वह भाग्यशाली है कि यह सिर्फ एक झाड़ी है" दूसरे ने कमेंट किया- डर का कोई एक्सप्रेशन नहीं. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- यह बेवकूफी है.

अगला लेख