क्या मां बनने के बाद कम हो जाती है SEX की इच्छा? Video शेयर कर महिला ने किया हैरान कर देने वाला दावा
Viral News: महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडिय पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने इसे पति की जरूरतों की अनदेखी करने का बहाना बताया. पोस्ट पर एक ने लिखा, और समय पर, पुरुष टिप्पणियों में कभी निराश नहीं करते.

Viral News: किसी भी महिला के लिए मां बनना बेहद खूबसूरत एहसास होता है, मानो उसकी नई जिंदगी की शुरुआत हुई है. लेकिन मां बनने के बाद महिलाओं पर काम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अब एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं में सेक्स की इच्छा कम क्यों हो जाती है.
इंस्टाग्राम यूजर ने बड़े ही अनोखे अंदाज में पूरी समस्या को लोगों से शेयर किया है. उसने एक मैथ्स के फॉर्मूला की तरह मां के बात शेयर की है. उसने बताया, (नींद के घंटे + 3 टाइम का खाना) × पार्टनर का सपोर्ट ÷ किए गए चिढ़ाने वाले कमेंट्स की संख्या - बच्चों टच करने जाने की संख्या = मां की सेक्स इच्छा.
सेक्स की इच्छा न होने की वजह
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडिय पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने इसे पति की जरूरतों की अनदेखी करने का बहाना बताया. महिला इस समीकरण से यह बताना चाहती हैं कि बच्चों की देखभाल, शारीरिक थकावट और हार्मोनल बदलावों के कारण मां की सेक्स इच्छा प्रभावित होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह सामान्य है और महिलाओं की सेक्स इच्छा विभिन्न कारणों से प्रभावित हो सकती है.
यूजर्स का रिएक्शन
पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक ने लिखा, और समय पर, पुरुष टिप्पणियों में कभी निराश नहीं करते. दूसरे ने कहा, बिल्कुल सही गणित. जाहिर है कुछ अपरिपक्व लोगों के लिए परिवार बनाना बहुत तनावपूर्ण होता है. तीसरे ने कहा, मैं तो मां भी नहीं हूँ, लेकिन गणित तो गणित ही है.
क्या है कारण?
मां बनने के बाद महिलाओं में सेक्स इच्छा में कमी आना एक सामान्य और समझने वाली प्रक्रिया है, जो शारीरिक, मानसिक और जीवनशैली से जुड़ी कई वजहों से होती है.
हार्मोनल बदलाव- गर्भावस्था और डिलीवरी के बाद शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे हार्मोन का स्तर बदलता है, जो सेक्स इच्छा को प्रभावित करता है.
थकावट और नींद की कमी- मां बनने के बाद रातों की नींद में खलल, बच्चे की देखभाल और घरेलू जिम्मेदारियां महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से थका देती हैं. ऐसे में सेक्स को मेहमत के रूप में महसूस किया जाता है, जिससे सेक्स इच्छा में कमी आती है.
मानसिक तनाव और अवसाद- घर, काम और बच्चे की देखभाल के बीच महिलाओं पर मानसिक दबाव बढ़ता है. तनाव, अवसाद और चिंता जैसी समस्याएँ यौन इच्छा को प्रभावित करती हैं. इसके अलावा, रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव की कमी भी यौन इच्छा में कमी का कारण बन सकती है.
उम्र और शारीरिक बदलाव- उम्र बढ़ने के साथ हार्मोनल बदलाव, शारीरिक समस्याएं और मेनोपॉज जैसी स्थितियां यौन इच्छा को प्रभावित करती हैं.
पारिवारिक और सामाजिक दबाव- मां बनने के बाद महिलाओं पर परिवार और समाज की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं. इन दबावों के कारण महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं को नजरअंदाज कर देती हैं.