क्रैश लैंडिंग के बाद घर में घुसा कार्गो प्लेन, ब्लास्ट से थर्राया इलाका; एक क्रू मेंबर की गई जान
लिथुआनिया की राजधानी विनियस के पास एक कार्गो प्लेन क्रैश हुआ. जानकारी के अनुसार प्लेन क्रैश होने के दौरान घर में जा घुसा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि प्लेन क्रैश के पीछे तकनीकी खराबी कारण हो सकती है.

लिथुआनिया की राजधानी विनियस के पास सोमवार को एक कार्गो प्लेन क्रैश होकर घर में जा घुसा और एक भयानक विस्फोट हुआ जिसके कारण आग की लपटों में जा घिरा. वहीं इस दुर्घटना में क्रू मेंबर में से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं स्थानिय अधिकारियों ने घटना की पुष्टी की और का कि पायलट समेत तीन सदस्य को बचा लिया गया है. साथ ही जिस घर में प्लेन जा टकराया उस घर में रह रहे 12 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फायर ब्रिगेड और राहत बचाव विभाग के प्रमुख रेनाटास पॉज़ेला ने कहा कि जर्मनी के लीपज़िग से विनियस हवाई अड्डे तक यात्रा करने वाला प्लेन अपने लैंडिंग स्पॉट से कई किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया, एक घर से टकराने से पहले सैकड़ों मीटर फिसल गया
एक व्यक्ति की हुई मौत
वहीं नेशनल क्राइसेस मैनेजमेंट सेंटर के हेड विल्मंतास विटकॉस्कस ने एलआरटी को चालक दल के एक व्यक्ति के मौत होने की पुष्टी की. वहीं इस हादसे को लेकर जानकारी सामने आई कि जल्दबाजी के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल इसकी जांच जारी है. वहीं घायल हुए दो क्रू मेंबर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस हादसे में प्लेन में सवार चार लोगों की हालत को लेकर जानकारी सामने आई. बताया गया कि फिलहाल चारों की हालत स्थिर है. किसी के भी घटना के दौरान गंभीर चोटें आने की जानकारी नहीं मिली.
फ्लाइट में हो रही देरी
इस मामले पर एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड टीम के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों ने घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्लेन क्रैश होने के कारण कुछ फ्लाइट्स को उड़ाने भरने में देरी का सामना करना पड़ा. नेशनल क्राइसेस मैनेजमेंट सेंटर ने इस मामले पर कहा कि विस्फोट का कोई सबूत फिलहाल सामने नहीं आया है. जांच जारी है और इसके पीछे का कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा री है.