Begin typing your search...

कुरान जलाने वाली Valentina Gomez का आया नया वीडियो, कहा - अगर मुस्लिम बढ़े तो बेटियों से होगा रेप, FBI जानती है कि...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक और टेक्सास से रिपब्लिकन उम्मीदवार वालेंटीना गोमेज का एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने दावा किया कि एफबीआई ने उन्हें चेतावनी दी है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें जान से मारना चाहते हैं. गोमेज ने कहा कि यह खतरा सिर्फ उन पर नहीं, बल्कि यहूदियों और हिंदुओं पर भी है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए तो "वे बेटियों का रेप करेंगे और समुदायों को गुलामी में ले जाएंगे.

कुरान जलाने वाली Valentina Gomez का आया नया वीडियो, कहा - अगर मुस्लिम बढ़े तो बेटियों से होगा रेप, FBI जानती है कि...
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Sept 2025 3:54 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक और टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेस उम्मीदवार वालेंटीना गोमेज (Valentina Gomez) ने एक वीडियो जारी कर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि उन्हें मुस्लिम समुदाय से जान का खतरा है और खुद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (FBI) ने उन्हें इसकी चेतावनी दी है.

वालेंटीना गोमेज ने वीडियो में न केवल अपनी जान को लेकर गंभीर आरोप लगाए बल्कि हिंदुओं और अन्य धर्मों के अनुयायियों को भी निशाना बनाए जाने की बात कही. उनका यह बयान अमेरिकी राजनीति में नया विवाद खड़ा कर रहा है.

क्या कहा वालेंटीना गोमेज ने?

अपने वायरल वीडियो में लाल शर्ट और अमेरिकी ध्वज के प्रतीक के साथ नजर आईं वालेंटीना ने कहा कि 'FBI ने मुझे बताया है कि मुस्लिम मुझे मारना चाहते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि यहूदियों, हिंदुओं और यहां तक कि ड्रैगन के अनुयायियों को भी मारना चाहते हैं, जो कुरान के अलावा अन्य धर्मग्रंथों में विश्वास करते हैं.उन्होंने आरोप लगाया कि मिशिगन में मुस्लिम आतंकवादियों को आधिकारिक पुलिस बैज दिए गए हैं, जिससे वे शरिया कानून (Islamic Law) के तहत किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं.

हिंदुओं को लेकर क्या बोलीं वालेंटीना?

वालेंटीना ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी यहूदियों, ईसाइयों और हिंदुओं को लगातार निशाना बना रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुसलमान बहुसंख्यक हो गए तो वे आपकी बेटियों का उनकी मासूमियत से बलात्कार करेंगे और आपके समुदायों को ब्रिटेन की तरह गुलामी में ले जाएंगे.'

एफबीआई और कांग्रेस पर सवाल

वालेंटीना ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'FBI जानती है कि इस्लाम का युद्ध मेरे खिलाफ नहीं है – यह अमेरिका के खिलाफ है। मैं यहूदियों और हिंदुओं के साथ बीच में खड़ी हूं. कांग्रेस इन आतंकवादियों से अमेरिका की रक्षा नहीं करेगी, इसलिए मुझे भेजो, क्योंकि मैं करूंगी. उन्होंने दावा किया कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर अमेरिकी जीवनशैली की रक्षा कर रही हैं और लोगों से प्रार्थना और दान करने का आग्रह किया.

ट्रंप समर्थक और विवादों से पुराना रिश्ता

वालेंटीना गोमेज खुद को "Jesus King" की समर्थक बताती हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने खुद को "Valentina Gomez for Congress, Texas 31st" के तौर पर पेश किया और “Powered by Jesus Christ” लिखा. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब वे विवादों में घिरी हों. इससे पहले उन्होंने कुरान जलाने का वीडियो शेयर किया था और कहा था. मैं टेक्सास में इस्लाम को समाप्त कर दूंगी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो.'

वालेंटीना गोमेज कौन?

वालेंटीना गोमेज (Valentina Gomez) अमेरिका के टेक्सास (Texas) से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेस उम्मीदवार हैं और खुद को डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक बताती हैं. वे हाल के महीनों में अपने विवादित बयानों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रही हैं. वे टेक्सास की 31वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ रही हैं. राजनीतिक पहचान बनाने से पहले वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहीं और कट्टरपंथी विचारों से जुड़े वीडियो शेयर करती रही हैं. उनका स्टाइल सीधा, आक्रामक और अक्सर धार्मिक आधार पर विवादित माना जाता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख