15 साल के लड़के को सेक्सुअली हैरेस कर रही थी टीचर, बेटे के फोन में मां को दिखे गंदे मैसेज, तब...
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की क्रिस्टीना फॉर्मेला पर एक आपराधिक यौन शोषण, एक आपराधिक यौन हमला और एक गंभीर आपराधिक यौन शोषण का आरोप लगाया गया है, जो सभी गंभीर अपराध हैं.

डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल में एक टीचर और फुटबॉल कोच पर एक अडल्ट स्टूडेंट का सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक 15 साल के लड़के और उसकी मां ने 15 मार्च को क्रिस्टीना फार्मेला पर गलत तरीके से सेक्सुअल कंडक्ट के बारे में शिकायत करने के लिए ऑफिसर से कॉन्टैक्ट किया था.
पेरेंट्स के मुताबिक बच्चे ने बताया कि यह बात साल 2023 के दिसंबर की है, जब वह स्कूल से पहले ट्यूशन सेशन के लिए क्रिस्टीना के साथ क्लासरूम में था. इस दौरान उसके साथ हैरेसमेंट की गई. इस बारे में बच्चे की मां को उसके फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए पता चला.
महिला को किया गिरफ्तार
अब इस मामले में पुलिस ने क्रिस्टीना फार्मेला को गिरफ्तार कर लिया है. जहां सोमवार को अदालत में आरोपी के पेशी हुई, जहां कोर्ट ने शर्त के तहत प्री-ट्रायल रिलीज़ दी. इसमें कहा कि वह डाउनर्स ग्रोव साउथ हाई स्कूल में एंट्री नहीं करेगी और 18 साल से कम उम्र के के लोगों के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखेगी.
स्कूल प्रशासन ने कही ये बात
सोमवार की रात को स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर ने लॉ इंफोर्समेंट के साथ अपने कोलैबोरेशन और स्टूडेंट सेफ्टी के लिए कमिटमेंट की बात कही है. जिला 99 स्कूल बोर्ड के प्रेजीडेंट डॉन रेनर ने बोर्ड मीटिंग के दौरान कहा कि 'हम पीड़ित के साथ-साथ उन सभी स्टूडेंट्स, स्टाफ और परिवारों के लिए दुखी हैं, जिन्होंने टीचर पर भरोसा किया. जिन्होंने इस हादसे से धोखा महसूस किया है.'
इस दिन होगी फिर से पेशी
डेली हेराल्ड के अनुसार, उसे पेड एडमिनिस्ट्रेटिव लीव पर भी रखा गया है. बता दें कि साल 2017 में क्रिस्टिना ने टीचिंग लाइसेंस लिया था, जिसके बाद वह 2020 से स्कूल में पढ़ा रही हैं. उसने 2021 से लड़कों और लड़कियों के फुटबॉल कोच के रूप में भी वालंटियर किया. क्रिस्टिना को 14 अप्रैल को फिर से अदालत में पेश होना है.