Begin typing your search...

Met Gala 2025 के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, हुई हाथापाई; अमेरिकी झंडे को लगाई आग | Video

न्यूयॉर्क में मेट गाला के दौरान फिलिस्तीन समर्थकों ने बड़ा प्रदर्शन किया. जहां रेड कार्पेट पर सितारे चमक बिखेर रहे थे, वहीं बाहर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े, अमेरिकी झंडे को जलाया और 'गाजा' शब्द सैन्य स्मारक पर उकेरा. 'विदिन अवर लाइफटाइम' द्वारा आयोजित इस विरोध को NYPD ने नियंत्रित किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हैं, और यह घटना कला बनाम असहमति की नई बहस को जन्म दे रही है.

Met Gala 2025 के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, हुई हाथापाई; अमेरिकी झंडे को लगाई आग | Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 6 May 2025 6:59 AM IST

न्यूयॉर्क में मेट गाला की चमक-दमक के बीच, कुछ ही दूरी पर एक प्रदर्शन चल रहा था. ये प्रदर्शन फिलिस्तीन समर्थकों का था. जहां फैशन की चकाचौंध को चुनौती देते हुए उन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद की. रेड कार्पेट पर जहां ग्लैमर की लहर दौड़ रही थी, वहीं मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट के बाहर सड़कों पर नारों और बैनरों के साथ ग़ुस्सा भी तेज़ी से फैल रहा था.

इस विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके जवाब में NYPD ने फ़ौरन मोर्चा संभाल लिया. सोशल मीडिया पर इन तनाव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को प्रेस के सदस्य को धक्का देते हुए भी देखा गया, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों ने तनाव को शांत करने की कोशिश की. माहौल गर्म होते ही जवाबी प्रदर्शनकारियों ने इज़राइली झंडे लहराकर और ‘अम यिसरेल चाई’ गाकर स्थिति को और उग्र कर दिया.

अमेरिकी झंडे को लगाई आग

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एक अमेरिकी झंडे को आग लगाई और 'गाजा' शब्द को एक सैन्य स्मारक पर उकेरा. कुछ प्रदर्शनकारी तो कांस्य मूर्तियों पर चढ़कर फ़िलिस्तीनी झंडे लहरा रहे थे. ये दृश्य केवल नाराज़गी नहीं थे, बल्कि गहरे राजनीतिक संदेशों से लबरेज़ थे, जिसमें नरसंहार, रंगभेद और दमन के खिलाफ़ तीखा विरोध दर्ज किया गया.

किस संगठन ने किया प्रदर्शन?

यह प्रदर्शन 'क्रोध दिवस' नाम के एक संगठित अभियान का हिस्सा था, जिसे फिलिस्तीनी कार्यकर्ता समूह 'विदिन अवर लाइफटाइम' ने आयोजित किया. प्रदर्शनकारी योजनाबद्ध ढंग से मैडिसन एवेन्यू से मार्च करते हुए 5वें एवेन्यू तक पहुंचे और म्यूज़ियम की ओर जाने वाले रास्तों को जाम कर दिया. 'डिवेस्ट! हम नहीं रुकेंगे!' जैसे नारे इस मार्च को एक आंदोलन में बदल रहे थे.

NYPD की जवाबी रणनीति

स्थिति को संभालने के लिए NYPD के रणनीतिक प्रतिक्रिया समूह (SRG) को मैदान में उतारा गया. धीरे-धीरे प्रदर्शनकारियों को संग्रहालय से दूर स्थानांतरित किया गया, हालांकि पार्क एवेन्यू की ओर जाने की कोशिशें जारी रहीं. NYPD की कोशिश सिर्फ भीड़ हटाने की नहीं थी, बल्कि प्रदर्शन को एक हिंसक रूप में बदलने से रोकने की भी थी.

विरोध से उभरी बहस

किम कार्दशियन और कार्डी बी जैसे सितारे मशहूर सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे और पास में ही विरोध प्रदर्शन जारी था. मेट गाला जैसे आयोजन पर हुआ यह विरोध अब बहस का विषय बन चुका है. क्या कला और ग्लैमर के इन मंचों पर राजनीतिक प्रदर्शन को जगह मिलनी चाहिए? या फिर ये केवल असहमति का प्रदर्शन था जो सत्ता के प्रतीकों को चुनौती देने आया था? एक बात तय है 2025 के मेट गाला ने सिर्फ फैशन नहीं, असहमति और लोकतांत्रिक विरोध की भी कहानी लिखी है.

अगला लेख