Met Gala 2025 : 20,000 घंटे में तैयार हुई Isha Ambani की ड्रेस, पहना 136 कैरेट का सॉलिटियर डायमंड नेकलेस
ईशा ने इस लुक के साथ इयरिंग नहीं पहने, लेकिन उन्होंने कई खूबसूरत नेकपीस और रिंग्स पहनी थी. उनका सॉफ्ट मेकअप और सलीके से बंधी हुई चोटी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी. कुछ तस्वीरों में ईशा वाइट रंग की स्टाइलिश कैप पहने हुए भी दिखी.

ईशा अंबानी एक बार फिर मेट गाला 2025 में अपने शानदार लुक के साथ नजर आईं. वह कई सालों से इस फैशन इवेंट में हिस्सा लेती आ रही हैं, और हर बार अपने अनोखे अंदाज़ से सबका ध्यान खींचती हैं. इस साल की मेट गाला थीम थी ‘टेलर्ड फॉर यू’, यानी "आपके लिए खास तौर पर तैयार किया गया. इसी थीम को ध्यान में रखते हुए ईशा ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिज़ाइन किया गया एक बहुत ही खास आउटफिट पहना. हालांकि यह इस साल मेट गाला में उनकी पांचवी अपीरियंस थी.
ईशा की गाला आउटफिट वाइट एम्ब्रायडरी वाला कोर्सेट (ब्लाउज जैसा), ब्लैक कलर की टेलर्ड पैंट और एक लॉन्ग वाइट केप (ओढ़नी जैसी) से मिलकर बनी थी. इस आउटफिट पर बारीक कढ़ाई की गई थी और इसे बनाने में लगभग 20,000 घंटे लगे. इसे स्टाइल किया था मशहूर स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने. इस ड्रेस में सेमी-प्रेशियस स्टोन (Semi-precious stones) और पारंपरिक मोतियों का इस्तेमाल हुआ था. इसका डिज़ाइन "ब्लैक डैंडी" स्टाइल से इंस्पायर्ड था.
चर्चा में रहा डायमंड जड़ा नेकलेस
ईशा ने इस लुक के साथ इयरिंग नहीं पहने, लेकिन उन्होंने कई खूबसूरत नेकपीस और रिंग्स पहनी थी. उनका सॉफ्ट मेकअप और सलीके से बंधी हुई चोटी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी. कुछ तस्वीरों में ईशा वाइट रंग की स्टाइलिश कैप पहने हुए भी दिखी. सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा उनका डायमंड जड़ा नेकलेस. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि यह नेकलेस कभी नवानगर के महाराजा का था और फिल्म 'Ocean’s 8' में भी इसे देखा गया था.
170 करोड़ रुपये का नेकलेस
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह हार नीता अंबानी यानी ईशा की मां का है. लेकिन अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जूलिया चाफे की पोस्ट से खुलासा हो गया है कि यह ईशा की चमचमाती डायमंड ज्वेलरी किसी और की नहीं बल्कि उनकी मां नीता अंबानी की है खासकर उनका सॉलिटेयर नेकलेस जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा है. बता दें कि ईशा का पहना हुए 136 कैरेट के डायमंड नेकलेस की कीमत, अगर यह उनके पिछले 165 करोड़ रुपये वाले नेकलेस से मिलती-जुलती है, तो कुल लुक की लागत 165-170 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
पिछले साल का लुक भी खास था.
2024 में ईशा ने डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की डिज़ाइन की हुई एक खूबसूरत कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी. उस लुक का नाम था ‘River of Life’. राहुल मिश्रा ने बताया कि यह साड़ी जीवन के निरंतर बदलते और बढ़ते रूप को दर्शाती है. इस ड्रेस को बनाने के लिए उन्होंने 2013 से अब तक के अपने डिज़ाइनों की कढ़ाई और मोटिफ्स को दोबारा इस्तेमाल किया था, जैसे एक माली अपने बगीचे को सजाता है. इस ड्रेस को बनाने में 10,000 घंटे से ज़्यादा लगे थे.
ये हस्तियां भी आईं नजर
वहीं इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर कई और भारतीय हस्तियां भी नजर आईं, जैसे –शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी (जो माँ बनने वाली हैं), मोना पटेल, नताशा पूनावाला, और मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची मुखर्जी