Begin typing your search...

'लॉटरी लग गई' पहले किया था मजाक, फिर जो हुआ सुनकर दोस्तों के भी उड़े होश; जीत लिए 8 करोड़

वर्जीनीया में रहने वाले एक व्यक्ति ने लॉटरी में 8.1 करोड़ रुपये जीत लिए. 13 साल से लॉट्री खरीदकर अपनी किस्मत आजमाने का फल आखिरकार व्यक्ति को मिल ही गया. वहीं उस व्यक्ति के साथ-साथ दुकानदार को भी इस लॉट्री का फायदा मिला है. दुकानदार ने 10 हजार डॉलर इनाम में जीते.

लॉटरी लग गई पहले किया था मजाक, फिर जो हुआ सुनकर दोस्तों के भी उड़े होश; जीत लिए 8 करोड़
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 26 Oct 2024 3:47 PM IST

कहते हैं कि दिन में 24 घंटों में से कभी न कभी आपकी जुबां पर सरस्वती बैठती है. वर्जीनिया के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान व्यक्ति ने लॉटरी जीतने का मजाक उड़ाया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसके उसके हाथ 1 मिलियन (8.1 करोड़) का जैकपॉट लगा.

दरअसल क्लोवरडेल रोड पर 604 मिनट मार्केट में पहुंचे व्यक्ति जॉर्ज हर्ट और उसके सहकर्मी ऑफिस से ड्रिंक ब्रेक के लिए निकले थे. जहां उसने अपने दोस्तों से कहा कि उसने लॉटरी जीत ली है. लेकिन तब तक उसे नहीं पता था कि उसका यह मजाक हकीकत में बदलने वाला है.

लॉटरी की चार टिकटें खरीदी थी

जॉर्ज ने चार वर्जीनीया मिलियन स्क्रैच ऑफ टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजानी चाही. इन्हीं चार में से एक टिकट जिसकी कीमत मिलियन डॉलर में थी. उसे जीत लिया. बताया गया कि पिछले 13 सालों से लॉटरी की टिकट खरीदते हुए जॉर्ज अपनी किस्मत आजमा रहे थे. 13 सालों की इस दृढ़ता का फल में $1 मिलियन का पुरस्कार मिला. वहीं लॉट्री जीतने के बाद शख्स ने कहा कि यह "प्रमाण है कि प्रार्थनाओं का उत्तर मिलता है".

क्या करेंगे जीती हुई राशी का?

वहीं जब जॉर्ज से पूछा गया कि आखिर इस जीती हुई रकम का वह क्या करेंगे तो फिलहाल उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है. लेकिन उन्होंने कहा कि पहले $571,000 टैक्स का वह भुगतान करेंगे. वहीं जब कोई ऐसे लॉट्री का टिकट जीतता है तो इसका लाभ सिर्फ और सिर्फ उस व्यक्ति को नहीं बल्कि स्टोर को भी पहुंचता है. 604 मिनट मार्केट के स्टोर मालिक, तिमिर पटेल को भी जैकपॉट-विजेता टिकट बेचने के लिए 10,000 डॉलर मिले.

जीती हुई रकम काफी बड़ी संख्या है

दुकान के मालिक ने इस जीती हुई 10 हजार डॉलर की राशि पर कहा कि ये राशि एक बड़ी संख्या है. उन्होंने बताया कि ये बोनस राशि उनके स्टोर के खऱ्चों को कवर करने में उनकी सहायता करेगी. स्टोर के मालिक ने कहा कि ये फीलिंग काफी अच्छी है.

अगला लेख