Begin typing your search...

अमेरिकी सरकार की 350 वेबसाइट पड़ी ठप, रिपोर्ट में सामने आई शटडाउन के पीछे की वजह

US Government: सोमवार को अमेरिकी सरकारी की 350 वेबसाइट शटडाउन हो गई. इसको लेकर डोनाल्ड्र ट्रम्प प्रशासन को जिम्मेदारी बताया गया. लगभग 1,400 संघीय साइटों की लिस्ट में से सोमवार दोपहर तक 350 से अधिक साइटें बंद थी. इनमें मानवीय एजेंसी USAID की वेबसाइट भी शामिल थी.

अमेरिकी सरकार की 350 वेबसाइट पड़ी ठप, रिपोर्ट में सामने आई शटडाउन के पीछे की वजह
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 Feb 2025 10:00 AM IST

US Government Websites Shutting Down: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की सत्ता में वापसी के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. दूसरे देशों से लेकर अमेरिकी के नागरिकों के लिए भी नए-नए नियम लागू किए जा रहे हैं. हाल ही में यूएस सरकार की 350 से ज्यादा वेबसाइट शटडाउन हुई, जिसको लेकर कहा गया कि इसके पीछे ट्रम्प प्रशासन है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सैकड़ों अमेरिकी सरकारी वेबसाइटें ऑफलाइन थीं, जिनमें मानवीय एजेंसी USAID की वेबसाइट भी शामिल थी. साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी (CISA) ने एक लिस्ट जारी की. जिसमें लगभग 1,400 संघीय साइटों की लिस्ट में से सोमवार दोपहर तक 350 से अधिक साइटें बंद थी.

एएफपी की जांच में हुआ खुलासा

एएफपी की समीक्षा में बताया गया कि अमेरिका सरकार की बंद हुई साइटों में रक्षा, वाणिज्य, ऊर्जा, परिवहन, श्रम विभागों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी साइटें भी शामिल थीं. यह स्पष्ट नहीं है कि ये साइटें कब शटडाउन हो गईं. न ही यह पता चला है कि ये साइटें अस्थायी रूप से ऑफलाइन थीं या ट्रम्प प्रशासन के निर्देश पर उन्हें हटाया गया था. इस घटना के बाद काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं.

पहले मस्क ने किया था एलान

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के तहत ट्रम्प के संघीय लागत-कटौती प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं. मस्क ने सोमवार को कहा था कि यूएसएआईडी को बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने लगभग 120 देशों में राहत कार्यक्रम चलाने वाली एजेंसी को "आपराधिक संगठन" कहा. यूएसएआईडी की वेबसाइट ऑफलाइन थी क्योंकि कर्मचारियों को ईमेल द्वारा निर्देश दिया गया था कि वे सोमवार को अपने कार्यालय न जाएं.

ट्रम्प ने दिया था ये निर्देश

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियों सहित कई अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों ने भी LGBTQ के संदर्भों को हटा दिया है. पिछले सप्ताह ट्रम्प ने निर्देश दिया था कि वे करदाताओं द्वारा वित्तपोषित सभी कार्यक्रमों को समाप्त कर दें, जो "लिंग संबंधी विचारधारा" को बढ़ावा देते हैं. ट्रम्प पहले ही सरकार में विविधता, समानता और समावेशन पर प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश जारी कर चुके हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख