Begin typing your search...

ट्रम्प के एक्शन पर रिएक्शन! मैक्सिको और कनाडा US पर लगाएगा टैरिफ, चीन ने भी दे डाली धमकी

Trump imposes tariffs on Canada, Mexico and China:राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि टैरिफ का उद्देश्य अमेरिका में ड्रग्स और अवैध अप्रवासियों के प्रवाह को रोकना है. हालांकि, इससे अमेरिकी कस्टमर्स के लिए एवोकैडो से लेकर स्नीकर्स और कारों तक के आम सामानों की कीमतों में भारी वृद्धि होगी.

ट्रम्प के एक्शन पर रिएक्शन! मैक्सिको और कनाडा US पर लगाएगा टैरिफ, चीन ने भी दे डाली धमकी
X
Trump tariffs action
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Feb 2025 10:57 AM IST

Trump imposes tariffs on Canada, Mexico and China: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर कड़े टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. इससे उभरते व्यापार युद्ध में देश के उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों की ओर से तीव्र जवाबी कार्रवाई की गई. मैक्सिको ने अमेरिका पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है. इस पर पलटनार करते हुए मैक्सिको ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी अमेरिका के इस एक्शन पर सख्त कदम उठाया है. कानडा ने एलान किया है कि कनाडा भी अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. डोनाल्ड ट्रम्प के मैक्सिकन आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी वस्तुओं पर भी टैरिफ लगा दिया. राष्ट्रपति शिनबाम ने अपनी सरकार के आपराधिक गठबंधनों के साथ कथित संबंधों के बारे में व्हाइट हाउस की बदनाम करने वाली बात को खारिज कर दिया.

मैक्सिकन राष्ट्रपति ने की अमेरिका की आलोचना

राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने फेंटेनाइल की खपत को लेकर अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने चार महीनों में 40 टन से ज़्यादा ड्रग्स जब्त किए हैं, जिनमें फेंटेनाइल की 20 मिलियन खुराकें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन समूहों से जुड़े 10,000 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

चीन ने टैरिफ के खिलाफ एक्शन की बात कही

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चीन विश्व व्यापार संगठन के माध्यम से अमेरिकी टैरिफ को चुनौती देगा. बयान में कहा कि अमेरिका का टैरिफ लगाना विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है और चीन ने अमेरिका से खुले तौर पर बातचीत करने और सहयोग को मजबूत करने का आग्रह किया.

ट्रम्प का टैरिफ एक्शन

बता दें कि अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले कनाडाई और मैक्सिकन सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जबकि कनाडा से आयातित ऊर्जा संसाधनों पर 10 प्रतिशत की कम दर लागू होगी. इसके अलावा चीन पहले से ही टैरिफ का सामना कर रहा है, उसके सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख