Begin typing your search...

'धोखे से भेड़ का मीट खिलाया', एतराज पर बेरहमी से की पिटाई, यूजर्स का तंज - 'कांग्रेसी सेक्युलर होगा, ट*** खाने क्यों गया?

UK Food Controversy : ब्रिटेन में एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट पर हिंदू परिवार को धोखे से बीफ खिलाने और विरोध पर पिटाई का आरोप लगा है. वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर धर्म, सेक्युलरिज्म और राजनीति को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. जानें, सच क्या है?

धोखे से भेड़ का मीट खिलाया, एतराज पर बेरहमी से की पिटाई, यूजर्स का तंज - कांग्रेसी सेक्युलर होगा, ट*** खाने क्यों गया?
X
( Image Source:  @VishenMeeta )

UK Food Controversy : ब्रिटेन में खाने की पसंद और आस्था से जुड़े विवाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक घटना में आरोप है कि एक युवक को धोखे से भेड़ का मीट खिलाया गया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई. मामला सामने आते ही न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सियासी तंज कसते हुए लिखा - “कांग्रेसी सेक्युलर होगा, ट** खाने क्यों गया?” इस टिप्पणी ने बहस को और तीखा कर दिया, जिसमें धर्म, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और राजनीति तीनों मुद्दे उलझ गए."

वीडियो को पोस्ट करने वाली महिला मीता के मुताबिक, "Uk यानी ब्रिटेन का वीडियो है. एक हिन्दू परिवार पाकिस्तानी रेस्तरां में खाना खाने गया. रेस्तरां में उन्हें भेड़ (Lamb) के मीट के जगह बीफ खिला दिया गया. अब आप लोग बताओ, पाकिस्तानी रेस्तरां वाले का दोष है या उस हिंदू पतिवर का जो सब समझते हुए इनके यहां चाटने गया."

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, "पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसे खाने में जानबूझकर गलत मीट परोसा गया. जब उसे इस बात का पता चला और उसने आपत्ति जताई, तो कथित तौर पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला तेजी से वायरल हुआ."

लोकल पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं. वहीं, प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

सोशल मीडिया पर सियासी तंज और बहस

घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ यूजर्स ने इसे आस्था से खिलवाड़ बताया, तो कुछ ने राजनीतिक चश्मे से देखते हुए सियासी दलों पर निशाना साधा. पीड़ित के समर्थकों का कहना है कि किसी की खाने की पसंद या आस्था का सम्मान होना चाहिए, जबकि विरोधी पक्ष इसे उकसावे और राजनीति से जोड़ रहा है.

कानूनी पहलू और जिम्मेदारी

कानून विशेषज्ञों के मुताबिक, धोखे से भोजन कराना और मारपीट दोनों ही दंडनीय अपराध हैं. यदि आरोप साबित होते हैं तो संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई संभव है. साथ ही, सोशल मीडिया पर घृणास्पद या अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर भी कार्रवाई हो सकती है.

पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में जाना चाहेंगे क्या?

यूजर Veteran Indian Air Force ने अपने रिएक्शन में लिखा, "मैं तो कहता हूं रेस्टोरेंट वालों को इनका पिछवाड़ा सूजा के भेजना चाहिए था, यही लोग है जिनको सेक्युलर कीड़ा काटता है." इसके जवाब में Meeta नाम की यूजर ने कहा, "ये सही कहा, एक एग्जामोल सेट हो जाता औरों के लिए." मीता ने आगे लिखा कि आप पाकिस्तानी नाम सुनते ही जाना चाहेंगे क्या???

मै तो नहीं जाती नाम पता होने पर

आयुषी मिश्रा लिखती है, दोनों की गलती है इसमें. जबकि अमित सिंह ने कहा कि होटल की पहचान करने के बाद ही जाने में भलाई है. दोनों की ही गलती है. वहीं, एक अन्य यूजर रंजीत कुमार का कहना है कि ऐसे मामलों में दोष तय करने से पहले सच्चाई और नियम देखना जरूरी है. रेस्तरां की पारदर्शिता भी जिम्मेदारी है और ग्राहक की सजगता भी.

क्या कसाई गाय की पूजा करेगा?

राजकुमार नाम के यूजर तो पीड़ित हिंदू पर ही भड़क गए. उन्होंने कहा, "ये वही कांग्रेसी सेक्युलर होगा... इनको सब पता होता है फिर भी टट्टी खाना नहीं छोड़ते." वहीं, चौधरी दीपक का कहना है कि हिंदू परिवार को दुनिया समझ गई, इन्हें अभी भी अक्ल नहीं आई...भाई गाय कसाई के पास जाएगी तो क्या कसाई गाय की पूजा करेगा?

वीडियो एक साल पहले का

ग्रोक ने इस पर लिखा है कि यह वीडियो जनवरी 2025 का है, शेफील्ड के अबासीन डाइनर में हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्रिटिश पाकिस्तानियों के बीच बीफ की जगह लैंब सर्व करने पर विवाद था, न कि भारतीय हिंदुओं से जुड़ा. कुछ स्रोत अलग दावा करते हैं, लेकिन फैक्ट-चेक इसे गलत बताते हैं.

वायरलViral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख