Begin typing your search...

'यूक्रेन मिनरल्स डील पर साइन करने को तैयार, ट्रंप के सपोर्ट के बिना... ', आखिर क्यों ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन पाना बहुत ज़रूरी है. वे युद्ध को ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन हमसे ज़्यादा कोई शांति नहीं चाहता. हम ही यूक्रेन में इस युद्ध को जी रहे हैं. यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. इस दौरान जेलेंस्की ने रूस पर भी जमकर हमला बोला.

यूक्रेन मिनरल्स डील पर साइन करने को तैयार, ट्रंप के सपोर्ट के बिना... , आखिर क्यों ढीले पड़े जेलेंस्की के तेवर?
X
( Image Source:  ANI )

Volodymyr Zelenskyy US President Donald Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 1 मार्च को अमेरिका राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी जनता का रूस के साथ जंग के दौरान समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. हालांकि, जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यह पर्याप्त नहीं है. हमें इससे कहीं अधिक की जरूरत है.

बता दें कि 28 मार्च को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जेलेंस्की, ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस दौरान ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यूक्रेन को समझौता करना ही होगा. अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो अमेरिका समझौते से बाहर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के मन में पुतिन के लिए जो नफरत है, उसके साथ सौदा करना बहुत मुश्किल है.


'हम खनिज समझौते पर साइन करने के लिए तैयार हैं'

यूकेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हम खनिज समझौते पर साइन करने के लिए तैयार हैं. यह सुरक्षा गारंटी की ओर पहला कदम होगा, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. हमें इससे कहीं अधिक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा गारंटी के बिना सीजफायर यानी युद्ध विराम यूक्रेन के लिए घातक है. हम तीन साल से लड़ रहे हैं. यूक्रेन के लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे पक्ष में है.


'हम अमेरिका के बहुत आभारी हैं'

जेलेंस्की ने X पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि हम सभी तरह के सपोर्ट के लिए अमेरिका के बहुत आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के प्रति उनके द्विदलीय समर्थन के लिए आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है. खासकर इन तीन वर्षों के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के दौरान.


जेलेंस्की ने क्या-क्या कहा?

  • अमेरिका की मदद हमें जीवित रहने में मदद करने में महत्वपूर्ण रही है. मैं इसे स्वीकार करना चाहता हूं. कठिन बातचीत के बावजूद, हम रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं, लेकिन हमें अपने साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार और सीधे होने की आवश्यकता है.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ दो नेताओं से कहीं अधिक है. यह हमारे लोगों के लिए बीच एक ऐतिहासिक और ठोस बंधन है. इसलिए मैं हमेशा अपने देश की ओर से अमेरिका के प्रति आभार के शब्दों के साथ शुरुआत करता हूं.
  • अमेरिका के लोगों ने यूक्रेन के लोगों को बचाने में मदद की. इंसान और मानवाधिकार सबसे पहले आते हैं. हम वास्तव में आभारी हैं. हम अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारे पास वे होंगे.
  • हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन पाना बहुत ज़रूरी है. वे युद्ध को ख़त्म करना चाहते हैं, लेकिन हमसे ज़्यादा कोई शांति नहीं चाहता. हम ही यूक्रेन में इस युद्ध को जी रहे हैं. यह हमारी आजादी और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.
  • राष्ट्रपति रीगन ने एक बार कहा था- शांति का मतलब सिर्फ़ युद्ध की अनुपस्थिति नहीं है. हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की बात कर रहे हैं - सभी के लिए स्वतंत्रता, न्याय और मानवाधिकार. पुतिन के साथ युद्धविराम काम नहीं करेगा. उन्होंने पिछले दस सालों में 25 बार युद्धविराम तोड़ा है. वास्तविक शांति ही एकमात्र समाधान है.
  • मैं रूस पर यूक्रेन की स्थिति नहीं बदल सकता. रूसी हमें मार रहे हैं. रूस दुश्मन है और यही सच्चाई है, जिसका हम सामना कर रहे हैं.
  • यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन यह एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति होनी चाहिए. इसके लिए, हमें बातचीत की टेबल पर मजबूत होना चाहिए. शांति तभी आ सकती है जब हमें पता हो कि हमारे पास सुरक्षा की गारंटी है, हमारी सेना मजबूत है और हमारे साथी हमारे साथ हैं.
  • हम शांति चाहते हैं. इसीलिए मैं संयुक्त राज्य अमेरिका आया और राष्ट्रपति ट्रम्प से मिला. खनिजों पर समझौता सुरक्षा गारंटी और शांति के करीब पहुंचने की दिशा में पहला कदम है. हमारी स्थिति कठिन है, लेकिन हम लड़ाई बंद नहीं कर सकते और यह गारंटी नहीं ले सकते कि पुतिन कल वापस नहीं आएंगे.
  • अमेरिका के समर्थन के बिना यह मुश्किल होगा, लेकिन हम अपनी इच्छाशक्ति, अपनी स्वतंत्रता या अपने लोगों को नहीं खो सकते. हमने देखा है कि कैसे रूसी हमारे घरों में घुस आए और कई लोगों को मार डाला. कोई भी कब्जे की एक और लहर नहीं चाहता. अगर हमें नाटो में स्वीकार नहीं किया जा सकता है, तो हमें अमेरिका में अपने सहयोगियों से सुरक्षा गारंटी की कुछ स्पष्ट संरचना की आवश्यकता है.
  • जब कोई नुकसान के बारे में बात करता है, तो हर एक जीवन मायने रखता है. रूस ने हमारे घरों पर हमला किया, हमारे लोगों को मार डाला, और हमें मिटाने की कोशिश की. यह सिर्फ़ इलाकों या संख्याओं के बारे में नहीं है - यह असल ज़िंदगी के बारे में है. यही बात हम सभी को समझनी चाहिए.
  • मैं चाहता हूँ कि अमेरिका हमारे पक्ष में और अधिक मजबूती से खड़ा हो। यह सिर्फ़ हमारे दो देशों के बीच का युद्ध नहीं है; रूस ने इस युद्ध को हमारे क्षेत्र और हमारे घरों में लाया है। वे गलत हैं क्योंकि उन्होंने हमारी क्षेत्रीय अखंडता का अनादर किया है.

जेलेंस्की ने सभी को कहा- थैंक यू

बता दें कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से बहस के दौरान सवाल किया कि आपने इस पूरी मीटिंग के दौरान यूक्रेन की मदद करने के लिए अमेरिका को एक बार भी थैंक यू बोला है. इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका और हर दूसरे देश के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. बैठक के खत्म होने के बाद भी उन्होंने कहा- थैंक यू अमेरिका. आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद. यूक्रेन को न्याय पूर्ण और स्थायी शांति की जरूरत है. हम उसी के लिए काम कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख