Al-Ayyala Dance: UAE में Trump को देखते ही महिलाओं ने किया भूतों वाला डांस! परफॉर्मेंस देख यूजर्स की निकली हंसी | VIDEO
Donald Trump Viral Video: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब गुरुवार को UAE पहुंचे. इस दौरान अल-अय्याला डांस करके उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर डांस की तुलना हॉरर फिल्मों के सीन से की जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद गाउन में महिलाएं अपने लंबे बालों को एक साथ इधर-उधर झटक रही थीं.

Donald Trump Viral Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपनी बयानों और पॉलिसी को लेकर चर्चा में बने रहे हैं, लेकिन इन दिनों ट्रंप अपनी संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE यात्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहां पर उनका एक अजीब तरीके से वेलकम किया गया. बहुत सी लड़कियां व्हाइट गाउन पहनें एक लाइन में अपने बालों को जोर-जोर से घुमाने लगीं.
सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जो डांस दिखया गया वह यूएई का पारंपरिक डांस 'अल-अय्याला' है. अबू धाबी के कसर अल वतन यूएई के राष्ट्रपति आवास में ट्रंम का संस्कृतिक अंदाज में स्वागत किया गया. हालांकि इंटनेट पर लोग डांस को अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
ट्रंप का UAE में वेलकम
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब गुरुवार को UAE पहुंचे. इस दौरान अल-अय्याला डांस करके उनका स्वागत किया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद गाउन में महिलाएं अपने लंबे बालों को एक साथ इधर-उधर झटक रही थीं. सोशल मीडिया पर डांस की तुलना हॉरर फिल्मों के सीन से की जा रही है. यूजर्स इसे कंजरिंग वेलकम और कल्चरल जंपस्केयर कहने लगे.
एक्स पर शेयर किया वीडियो
व्हाइट हाउस की ऐड मार्गो मार्टिन ने वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, UAE में स्वागत समारोह का वीडियो, जिसमें ट्रंप को परफॉर्मर्स की लाइन के बीच से ले जाया जा रहा है, जहां महिलाएं बिल्कुल ताल में सिर झटकते हुए 'अल-अय्याला' डांस कर रही हैं.
वीडियो पर यूजर्स मीम्स भी बना रहे हैं. एक ने लिखा, यूएई में महिलाओं द्वारा बाल झटकने का क्या मतलब होता है? दूसरे ने कहा, मैं तो बस इस बात से हैरान हूं कि वे अपने चेहरे और बाल कैसे उगाते हैं. तीसरे ने कहा, वीडियो में महिलाएं ट्रम्प पर जूं क्यों फेंक रही हैं?
क्या है अल-अय्याला डांस?
अल-अय्याला यूएई का पारंपरिक डांस है. इसमें ड्रम की बीट पर ग्रुप में परफॉर्म किया जाता है. UNESCO ने अल-अय्याला को यूएई और ओमान की पारंपरिक परफॉर्मिंग आर्ट माना है, जिसमें कविताएं, ढोल और युद्ध की झलकियों को डांस के जरिए दिखाया जाता है. यह परंपरा सभी उम्र, लिंग और वर्ग के लोगों को साथ लाने का प्रतीक है. लेकिन ट्रंप के स्वागत में डांस देख इंटरनेट पर यूजर्स मजाक उड़ाने लगे.